नरगिस कोफ्ते (Nargis kofta recipe in Hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
Surat
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2उबले आलू
  2. 1 उबला चुकंदर
  3. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  5. 1 बारीक कटा प्याज़
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 छोटी चम्मचपाउडर
  8. 1 छोटी चम्मच हल्दी
  9. 7-8 टुकड़े काजू
  10. 1 चम्मचकिसा हुआ नारियल
  11. 1 चम्मच चीनी
  12. आवश्यकता अनुसारथोड़े से अनार के दाने
  13. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  14. 1 चम्मच ब्रेड क्रम्बस
  15. 1 चम्मच मैदा
  16. आवश्यकता अनुसारकिशमिश टुकड़ों में कटी हुई

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में एक चम्मच तेल गर्म करें जीरा तड़काए ।काजू,किशमिश डाले । अब चुकंदर और आलू को मसल कर डाल दे ।अनार के दाने व प्याज़ डाले और सभी मसाले डालकर 2 से 3 मिनट तक मसाले को सेक ले।

  2. 2

    मसाले की छोटी-छोटी बॉल्स बना ले। मैदे में थोड़ा सा पानी मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें। एक कढ़ाई में तेल गरम करें तैयार बोल को मैदे के गोल में डिप करें ब्रेडक्रंब्स में लपेटकर सुनहरे होने तक तल लें।

  3. 3

    हमारे स्वादिष्ट नरगिस कोफ्ते तैयार है तैयार कोफ्ते को चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
पर
Surat

कमैंट्स

Similar Recipes