कांचकोलार कोफ्ता (Kachkolar Kofta recipe in Hindi)

Vijayata Goel
Vijayata Goel @vijayata27

कांचकोलार कोफ्ता (Kachkolar Kofta recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
5 सर्विंग
  1. कोफ्ते के लिए
  2. 3कच्चे केले (उबाल लें)
  3. 2 बड़े चम्मचबेसन
  4. 3/4 चम्मचनमक
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/8 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/4 चम्मचअमचूर
  9. 1/2 चम्मचघी
  10. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया (बारीक कटा)
  11. तेल तलने के लिए
  12. करी के लिए
  13. 1 इंचअदरक
  14. 2हरी मिर्च
  15. 2बड़े टमाटर
  16. 2 बड़े चम्मचतेल
  17. 1 चुटकीहींग
  18. 1/2 चम्मचजीरा
  19. 1 बड़े चम्मचमैदा
  20. 4लौंग
  21. 2तेजपत्ता
  22. 3छोटी इलाइची
  23. 1 इंचदालचीनी
  24. 6साबुत काली मिर्च
  25. 1/2 कपदही (फेंटा हुआ)
  26. 1 कपदूध
  27. 1 कपपानी
  28. 1/8 कपक्रीम/मलाई
  29. 2 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  30. 1/2 बड़े चम्मचहल्दी
  31. मिर्च स्वादानुसार
  32. नमक स्वादानुसार
  33. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  34. 1 बड़े चम्मचहरा धनिया (बारीक कटा)

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    केले छीलकर ठंडा होने पर मेश कर लें |बाकी सब सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें |

  2. 2

    अब हथेली पर तेल लगा कर नींबू जैसे गोल लोइया बना लें |गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें |

  3. 3

    अदरक, हरी मिर्च, टमाटर का पेस्ट बना लें |

  4. 4

    एक कड़ाई में तेल गरम करें, हींग,जीरा,मैदा व खड़े मसाले डालकर भून लें |टमाटर वाला पेस्ट डालकर भूनें |

  5. 5

    अब लगातार चलाते हुए दही डालें और 2-3मिनट भूनें |पानी व दूध डालें, उबाल आने पर धनिया, हल्दी, व मिर्च डालें |5-7मिनट ढककर पकाएं |

  6. 6

    मलाई, नमक व गरम मसाला व कोफ्ता डालकर 2मिनट और पकाएं |गरमा गरम कांचकोलार कोफ्ते तैयार हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vijayata Goel
Vijayata Goel @vijayata27
पर
To be happy eat good !To eat good cook good !🙂 HAPPY COOKING 🙂
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes