बूंदी की सब्जी  (Boondi ki sabji recipe in Hindi)

Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689

#खाना
#बुक
झटपट से बनने वाली बूंदी की रेसिपी को आप जब चाहें बना कर खा सकते हैं.

बूंदी की सब्जी  (Boondi ki sabji recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#खाना
#बुक
झटपट से बनने वाली बूंदी की रेसिपी को आप जब चाहें बना कर खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबूंदी
  2. 2टमाटर
  3. 2-3 टेबल स्पून हरा धनिया
  4. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  5. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मचलल मिर्च पाउडर
  7. 2हरी मिर्च(बारीक कटी हुई)
  8. 1/2 छोटी चम्मच अदरक पेस्ट
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  11. 1.5 टेबल स्पून तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में बारीक काट लीजिए.
    सब्जी बनाने के लिए पैन को गैस पर रखें पैन में तेल डाल कर गरम कीजिए. तेल के गरम होने पर इसमें जीरा, सूखी लाल मिर्च, बारीक कटी हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डाल कर मसालों को हल्का सा भून लीजिए. भूने मसालों में कटे हुए टमाटर डाल दीजिए. अब इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को तब तक भूने जब तक की टमाटर अच्छे से मैश न हो जाएं

  2. 2

    टमाटर के अच्छे से मैश होने के बाद इसमें 2 स्पून बूंदी डाल कर इसे मसाले के साथ मैश कीजिए. मसाला बन कर तैयार है, इसमें 1.5 कप पानी डाल कर मिक्स कीजिए. नमक और हरा धनिया डाल कर 3-4 मिनिट तक उबाल लीजिए.

  3. 3

    4 मिनिट बाद सब्जी की ग्रेवी बन कर तैयार है गैस बंद कर दीजिए. अब इस ग्रेवी में बूंदी डाल दीजिए और बचा हुआ पापड़ भी तोड़ कर डाल दीजिए और मिक्स कर दीजिए. सब्जी को प्याले में निकल लीजिए और हरा धनिया डाल कर सब्जी को गार्निश कीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689
पर

कमैंट्स

Similar Recipes