चॉकलेट बानोफी पोप्स (बॉल्स) (Chocolate banofee pops (Balls) recipe in Hindi)

Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बडा बाउल डारक कुकिंग चॉकलेट
  2. 2केले,
  3. 2 पैकेट अन स्वीट बिस्किट
  4. टॉफी सॉस इसके के लिए
  5. 1/2 कप चीनी
  6. 1/4 कपक्रीम,
  7. 1 बडा चम्मच मखन
  8. आवश्यकता अनुसारसजाने के लिए टॉफी सॉस और बिस्किट करमस (चुरा या पाउडर)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टौफी सौस तैयार करे_एक कढ़ाई ले उसमें चीनी डाल कर गरम करे ओर पिगलने दे फिर जब चीनी पूरी तरह से मैलट हो कैरमल जैसी हो तब इसमें डाले क्रीम और मखन ओर मिक्स करते हिलाये लौ गैस पर1/2मिनट पकाये अब इसे आच से उतार कर अलग रख ले टौफी सौस अब तैयार है....

  2. 2

    2_सटैप में..बिस्किटस को मिक्सर में डाल कर गरैड करके पाउडर बना ले फिर एक बडा बाउल ले उसमें केला छील कर डाले ओर अछे से मैश करे अब इसमें डाले बिस्किट पाउडर और साथ में तैयार की टौफी सौस जरूरत के हिसाब से और डो बना कर तैयार करे....👇

  3. 3

    अब इस डो से बौलस बना कर जरा सा फरीज में सैट करे2मिनट फिर चोकलेट को माईकरोवेव में पिगला कर मैलट करे1_1मिनट अब इस में बनी हुई बनौफी बौलस को डीप करके अछे से कोट करे और फरीज में5 मिनट सैट करे....

  4. 4

    अगले सटैप में बनौफी पौपस को ऊपर से टौफी सौस और बिस्किट करमस से सजा कर सर्व करे और अपनी करेटीवटी से सबके सामने पेश करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
पर

कमैंट्स

Similar Recipes