गुलाब जामुन चॉकलेट मूस (Gulab jamun chocolate mousse recipe in Hindi)

Jagruti Manish (Dalwadi) Shah
Jagruti Manish (Dalwadi) Shah @JagrutisKitchen
Nagpur

#2019
#teamtrees
#onerecipeonetree
गुलाब जामुन चॉकलेट मूस, एक चॉकलेटी डेजर्ट है जो कि चॉकलेट और गुलाब जामुन से बनाया जाता है।

गुलाब जामुन चॉकलेट मूस (Gulab jamun chocolate mousse recipe in Hindi)

#2019
#teamtrees
#onerecipeonetree
गुलाब जामुन चॉकलेट मूस, एक चॉकलेटी डेजर्ट है जो कि चॉकलेट और गुलाब जामुन से बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10छोटे गुलाब जामुन
  2. 1/2 कपमिल्क चॉकलेट
  3. 1/2 कपक्रीम
  4. 1 कपव्हिप्ड क्रीम
  5. 1 टेबल स्पून गुलकंद
  6. आवश्यकता अनुसारगुलाब की पंखुड़ियां
  7. आवश्यकता अनुसारपिस्ता की कतरने सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में, क्रीम और मिल्क चॉकलेट ले। २० सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखे और मिक्स कर वापिस माइक्रोवेव में २० सेकंड के लिए फिर से रखें। चॉकलेट अगर पूरी तरह पिघली ना हो तो १० सेकंड के लिए फिर से माइक्रोवेव में रखे।

  2. 2

    छलनी से छान कर चॉकलेट के मिश्रण को फ्रिज में ठंडा होने को रख दें।

  3. 3

    अब एक मिक्सिंग बाउल में व्हिप्ड क्रीम, गुलकंद और बारीक कटी गुलाब की कुछ पंखुड़ियां ले। सब अच्छी तरह से मिला ले और बनाया हुए चॉकलेट का मिश्रण फ्रिज से निकाल कर मिला लें। चॉकलेट मूस तैयार है।

  4. 4

    अब दो मूस ग्लास ले और दोनों ग्लास में २-२ गुलाब जामुन रखे। अब पहले बनाया हुआ चॉकलेट मूस, गुलाब जामुन के ऊपर दोनों ग्लास में डाले और ग्लास को हल्के से हिलाए ताकि मूस ग्लास में नीचे तक चले जाए। फिर से २-२ गुलाब जामुन दोनों ग्लास में रखे और फिर से चॉकलेट मूस दोनों ग्लास में डाले। दोनों ग्लास को थोड़ी देर के लिए फिर से फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।

  5. 5

    अब १-१ गुलाब जामुन दोनों ग्लास में ऊपर रखें। गुलाब की एक पंखुड़ी और पिस्ता की कुछ कतरने रख कर सजाएं। ग्लास को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें।

  6. 6

    ठंडा ठंडा गुलाब जामुन चॉकलेट मूस का मज़ा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagruti Manish (Dalwadi) Shah
पर
Nagpur

Similar Recipes