पिनट केक विथ कस्टर्ड बटर फ़्रॉस्टिंग (Peanut cake with custard butter frosting recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

पिनट केक विथ कस्टर्ड बटर फ़्रॉस्टिंग (Peanut cake with custard butter frosting recipe in Hindi)

5 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपआटा
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. 1 कपचीनी
  5. 2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  7. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  8. 4 टेबल स्पूनरिफाइंड आयल
  9. आवश्यकता अनुसार दूध बैटर के लिये
  10. 1 टीस्पूनवेनिला एसेन्स
  11. 1/2 कपमूंगफली दरदरा कुटा हुआ
  12. उपर सजाने के लिए क्रीम
  13. 100 ग्रामबटर
  14. 1 कपपिसी हुई चीनी
  15. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  16. 4 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर
  17. 2 बड़े चम्मचकोको पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले एक बाउल मे आटा सुजी मिल्क पाउडर बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छान लिजिये

  2. 2

    और एक बाउल मे दही चिनी रिफाईनड अएल ले और अछेसे फेंट लिजिये ५ मिनट तक

  3. 3

    फिर दोनो मिश्रण को मिला लिजिए और जरूरत के हिसाब से थोड़ा दुध मिलाए और वेनिला एसेन्स डालकर करीब १० मिनिट फैंटे

  4. 4

    आखिर मे कुटा हुआ मूंगफली भी मिला लीजिए और अब केक के लिये बैटर तैयार है

  5. 5

    अब केक टिन ले उसको तेल लगाकर चिकना करले और थोडा मैदा से डस्टिंन्ग कर लिजिये ताकि केक टीन मे नेही चिपके

  6. 6

    बैटर को केक टिन मे डालकर ओवन मे ४० मिनट के लिए २००॑ तापमान पर बेक होने दे

  7. 7

    अब केक बन गया हमारा उसको थंडा होने के बाद टीन से निकालना है

  8. 8

    अब केक के उपर चकलेट स्प्रेड करना है तो हमने चकलेट सस् बनाइ है घर पर

  9. 9

    एक बडा बाउल मे पानी गरम करे उपर एक नौनस्टिक पैन रखे और उसमे २ टेबलस्पुन बटर २ टेबलस्पुन मिल्क पाउडर और २ टेबलस्पुन पिसी हुई चिनी और कोको पाउडर मिलाकर गरम करे और गाढा मिश्रन होने तक पकाए

  10. 10

    अब क्रीम बनाने के लिए मैंने एक बहुत ही आसान तरीका सोची है जिनको क्रीम बनाना नेही आता वो बिना झनझट के बनाना सिख जाएगें

  11. 11

    पेहले एक नौनस्टिक पैन ले उसमे कस्टर्ड पाउडर २ टेबलस्पुन मिल्क पाउडर और आधा कप पानी देकर गरम करे और एकदम गाढा होने तक पकाए

  12. 12

    फिर एक बाउल मे बटर और पिसी हुई चिनी ले और हैंड बिटर से अछेसे फेंटे नरम और फ्लपी होने तक

  13. 13

    फिर थोडा थोड़ा बारी बारी करके कस्टर्ड का मिश्रन मिलाते जाए और फैंटते रहे

  14. 14

    सारा कस्टर्ड का मिश्रन बटर मे मिक्स होजाए और एकदम हलका होजाए तब उसको पाइपिंग बैग मे भर लिजिये

  15. 15

    अब केक को ले उपर चकलेट सस् स्प्रेड करे

  16. 16

    फिर उसके उपर पाइपिंग बैग के सहायता से क्रीम से कुकपैड का लोगो बनाकर सजाए

  17. 17

    अब प्रस्तुत होगया आपका केक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes