गाजर मूली का अचार (Gajar mooli ka achar recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998

सर्दियों के लिए खास गाजर मूली का अचार आपको भोजन को एक अलग और अनोखा स्वाद देता है।आप चाहे तो परांठे और पूरी को सिर्फ इस अचार के साथ भी खा सकते हैं, इसके साथ में सब्जी या दाल की भी जरूरत महसूस नही होगी।
#विंटर
#बुक

गाजर मूली का अचार (Gajar mooli ka achar recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

सर्दियों के लिए खास गाजर मूली का अचार आपको भोजन को एक अलग और अनोखा स्वाद देता है।आप चाहे तो परांठे और पूरी को सिर्फ इस अचार के साथ भी खा सकते हैं, इसके साथ में सब्जी या दाल की भी जरूरत महसूस नही होगी।
#विंटर
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनिट
4-5 सर्विंग
  1. 500 ग्रामछिली हुई मूली
  2. 250 ग्रामछिली हुई गाजर
  3. 50 ग्रामछिली हुई अदरक
  4. 50 ग्रामहरी मिर्च
  5. 2 छोटी चम्मचनमक
  6. 1/2 कपतेल
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2 छोटी चम्मचनमक
  10. 1/2 छोटी चम्मचदरदरी कुटी हुई काली मिर्च
  11. 1/2 छोटी चम्मचअजवायन
  12. 6 छोटी चम्मचराई की दाल
  13. 2 पिंचहींग –
  14. 2 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनिट
  1. 1

    मूली, गाजर, अदरक को अच्छे से धोकर पानी
    सूखने तक अच्छे से सुखा लेंगें।

  2. 2

    हरी मिर्च के डंठल हटाकर इसे अच्छे से धोकर
    पानी सूखने तक सुखा लेंगें।

  3. 3

    मूली को लम्बे-लम्बे टुकड़ों में काटकर इन टुकडों
    को लम्बाई में पतले काट लेंगे।

  4. 4

    गाजर को भी इसी तरह से काटकर तैयार कर
    लेंगें।

  5. 5

    अदरक को लम्बाई में पतला पतला काटकर
    और छोटा-छोटा 2 या 3 भाग करते हुए काट
    लेंगे। और प्याले में निकाल लेंगें।

  6. 6

    हरी मिर्च को लम्बाई में दो भाग करते हुए काट
    लेंगे और इसे भी प्याले में निकाल लेंगें।

  7. 7

    इन सब में 2 छोटे चम्मच नमक डालकर अच्छे से
    मिक्स कर देंगे।

  8. 8

    सभी चीजों के अच्छे से मिक्स हो जाने पर इन्हें
    कंटेनर में भर देंगें।

  9. 9

    और कंटेनर को बंद कर के 24 घंटे के लिए रख
    देंगें ।

  10. 10

    10-12 घंटे के बाद कंटेनर को एक बार अच्छे से
    हिला देंगें ताकि कंटेनर में रखी सामग्री अच्छे से
    मिक्स हो जाए।

  11. 11

    24 घंटे बाद कंटेनर के अंदर मूली गाजर का जो
    जूस नीचे जमा हो गया है उसे अलग करेंगे।

  12. 12

    इसके लिए किसी प्याले के ऊपर छलनी रखकर
    इस पर कंटेनर में रखी मूली गाजर डाल देंगें ऐसा
    करने से सारा जूस नीचे प्याले में निकल जाएगा।

  13. 13

    10 मिनिट के लिए मूली गाजर को छलनी में ही
    रखे रहने देंगें ताकि सारा जूस इसमें से निकल
    कर प्याले में आ जाए।

  14. 14

    10 मिनिट बाद मूली, गाजर, अदरक, मिर्च को
    किसी ट्रे पर डालकर अच्छे से फैला कर धूप में
    रख देंगें ताकि बचा हुआ जूस भी सूख जाए।

  15. 15

    अगर धूप नहीं है तो आप इसे 1 घंटे के लिए पंखे
    की हवा के नीचे रखकर सुखा लेंगें।

  16. 16

    मूली गाजर सूखकर तैयार हैं।

  17. 17

    मूली-गाजर को प्याले में निकाल कर नमक,
    हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च,
    अजवायन और दरदरा कुटी हुई दाल डाल देंगें।

  18. 18

    एक पैन में तेल डाल कर इतना अच्छे से गरम
    करे कि तेल में से धुआं उठता दिखाई दे।

  19. 19

    अब तेल गरम होने के बंद गैस बंद कर देंगे।और
    तेल को थोड़ा ठंडा होने देंगें ।

  20. 20

    तेल के हल्का ठंडा होने पर इसमें हींग डालकर
    मिक्स कर देंगे।

  21. 21

    और इस तेल को अचार के ऊपर डालकर अच्छे से
    मिला लेंगें।

  22. 22

    सारे मसाले अच्छे से मिल जाने के बाद इसमें 2
    चम्मच सिरका डालकर मिला देंगें।

  23. 23

    मूली गाजर का स्वादिष्ट अचार बनकर तैयार है।

  24. 24

    इस अचार का सेवन अभी भी किया जा सकता
    हैं, पर अचार का असली स्वाद 3 दिन के बाद ही
    मिलेगा।

  25. 25

    जब मूली-गाजर-अदरक और हरी मिर्च मसाले को
    अच्छे से सोख लेंगे।

  26. 26

    अचार को किसी भी कन्टेनर में भरकर रख देंगें।

  27. 27

    और 2 से 3 दिन तक सूखे साफ चम्मच से अचार
    को ऊपर नीचे करते रहेंगे।

  28. 28

    यह अचार पूरे 3 से 4 महीनों तक रखकर खाया
    जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998
पर

कमैंट्स

Similar Recipes