गाजर, मुली, हरी मिर्च का अचार (Gajar mooli hari mirch ka achar recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#देसी
बाजार में मूली गाजर के बाहर आ चुकी है तो तैयार हो जाइए आप भी.......
भोजन के साथ अचार का स्वाद भोजन के स्वाद और ज़ायको बढा़ देने का काम करता है...... गाजर, मूली, हरी मिर्च का अचार आपको काफी पसंद आएगा...... सादे खाने को मसालेदार और तीखा स्वाद देने के लिए इस अचार को एक बार बनाकर रख लीजिए...... और पूरे 4 से 6 हफ्ते तक मज़े से सेवन कीजिए.

गाजर, मुली, हरी मिर्च का अचार (Gajar mooli hari mirch ka achar recipe in Hindi)

#देसी
बाजार में मूली गाजर के बाहर आ चुकी है तो तैयार हो जाइए आप भी.......
भोजन के साथ अचार का स्वाद भोजन के स्वाद और ज़ायको बढा़ देने का काम करता है...... गाजर, मूली, हरी मिर्च का अचार आपको काफी पसंद आएगा...... सादे खाने को मसालेदार और तीखा स्वाद देने के लिए इस अचार को एक बार बनाकर रख लीजिए...... और पूरे 4 से 6 हफ्ते तक मज़े से सेवन कीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 सर्विंग
  1. 500 ग्राममूली (अच्छे से धोकर पानी सूखने तक सुखा लीजिए)
  2. 250 ग्राम गाजर (अच्छे से धोकर पानी सूखने तक सुखा लीजिए)
  3. 50 ग्राम हरी मिर्च
  4. 15लहसुन की कलिया
  5. 2 चम्‍मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  6. 50 ग्राम सरसो का पाउडर
  7. 100 ग्राम तेल
  8. 2 चुटकी हींग
  9. 1 चम्‍मच हल्दी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 कपसिरका या 4 नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूली को 2 इंच के टुकड़ों में काट लीजिए और इन टुकडों को लम्बाई में पतले काट लीजिए. गाजर,हरी मिर्च भी इसी तरह से काट कर तैयार कर लीजिए और प्याले में निकाल लीजिए. अब इस मे लहसुन, सरसो का पाउडर,जीरा पाउडर, सिरका,नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करले.

  2. 2

    पैन में का तेल डाल कर अच्छे से गरम कर लीजिए. तेल इतना गरम करें की तेल में से धुआं उठता दिखाई दे. तेल गरम होने के बंद गैस बंद कर दीजिए और तेल को थोड़ा ठंडा होने दीजिए. तेल के हल्का ठंडा होने पर इसमें हींग,हल्दी डाल कर मिक्स कर दीजिए और इस तेल को अचार में डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

  3. 3

    अगर गाजर के अंदर का पीला भाग सख्त हो और आपको पसंद न हो तो आप उसे हटा सकते हैं.
    *** तेल को बिना गरम किए भी उपयोग में ला सकते हैं. लेकिन अगर आप तेल का तीखापन पसंद नहीं करते हैं तो आप इसे गरम करके उपयोग में ला सकते हैं.
    *** सिरका डालने से अचार का स्वाद बढ़ता है और अचार की शैल्फ लाइफ भी बढ़ जाती है.
    *** जिस बर्तन में अचार बना रहे हो वह अच्छे से साफ और सूखा होना चाहिए.

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes