राजस्थानी देसी कढ़ी विथ पालक पकोड़ी(rajasthani des kadhi with palak pakodi recepie in hindi)

Supriya Agnihotri Shukla
Supriya Agnihotri Shukla @cook_18404749

आज मैं आप लोगों के साथ राजस्थानी देसी कढ़ी की रेसिपी शेयरकर रही हूँ।जो स्वाद में लाजबाब होती है और इसे बनाना भी बहुत आसान है।इस कढ़ी को मैं पालक की फुलौरी के साथ बना रही हूँ जो इसके स्वाद को और अधिक बढ़ा देता है।
#goldenapron2

#वीक10
#राजस्थान

#देसी
#बुक

राजस्थानी देसी कढ़ी विथ पालक पकोड़ी(rajasthani des kadhi with palak pakodi recepie in hindi)

आज मैं आप लोगों के साथ राजस्थानी देसी कढ़ी की रेसिपी शेयरकर रही हूँ।जो स्वाद में लाजबाब होती है और इसे बनाना भी बहुत आसान है।इस कढ़ी को मैं पालक की फुलौरी के साथ बना रही हूँ जो इसके स्वाद को और अधिक बढ़ा देता है।
#goldenapron2

#वीक10
#राजस्थान

#देसी
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. पकौड़े के लिए सामग्री इस प्रकार है।
  2. 1कप बेसन
  3. 1/4कप बारीक कटा हुआ पालक
  4. 1टेबलस्पूनबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  5. 1/4टी-स्पून हल्दी पाउडर
  6. 1चुटकी बेकिंग सोडा
  7. 1टी-स्पून अजवाइन
  8. 1 1/2टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  9. नमक स्वादअनुसार
  10. तेल, तलने के लिए
  11. कढ़ी के लिए सामग्री इस प्रकार हैं
  12. 2कप दही
  13. 1/4कप बेसन
  14. 1/4टी-स्पून हल्दी पाउडर
  15. नमक स्वादअनुसार
  16. 1टेबल-स्पून तेल
  17. 1दालचीनीका टुकड़ा
  18. 2लौंग
  19. 1/2टी स्पून धनिया दाना
  20. 2सूखी कश्मीरी लाल मिर्च
  21. 1/2टी-स्पून राई
  22. 1/2टी-स्पून ज़ीरा
  23. 1/4टी-स्पून मेथी दानें
  24. 1/2टी-स्पून कसा हुआ अदरक
  25. 10,12कड़ी पत्ता
  26. 1/2टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पकौड़ेबनाएंगे तो इसके लिए एक बड़ा बर्तन लें और सभी सामग्री को बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला ले।अब पानी की सहायता से थोड़ा गाढा घोल तैयार कर लेंगे।

  2. 2

    अब एक गहरी कढ़ाई में तेल गरम करें, चम्मच से घोल डालते हुए थोड़े-थोड़े पकौड़े को मध्यम आँच पर, उनके सभी तरफ से सुनहरा होने तक तल लें। और इन्हें तेल सोखने वाले कागज़ पर निकालकर रख दें।

  3. 3

    अब दही, बेसन, हल्दी पाउडर, नमक और ढाई कप पानी को एक गहरे बाउल में मिलाकर अच्छी तरह फेंटकर मिला लें। और इसे एक तरफ रख दें।

  4. 4

    एक गहरे कढाई में तेल गरम करें, और उसमें जीरा,राई हींग,दालचीनी, लौंग, लाल मिर्च, मेथी दानें, अधरक, कड़ी पत्ता डालें थोड़ा तड़काएं, और लाल मिर्च पाउडर डालकर,डालें मध्यम आँच पर कुछ सेकन्ड तक भुन लें।

  5. 5

    इसमे थोड़ा पानी डालें जिससे मसाले जलेंगे नही।अब इसमें
    दही-बेसन का मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आँच पर 22,15 मिनट तक, बीच-बीच मे हिलाते हुए पका ले।

  6. 6

    अब पकौड़ो को गरमा गरम कढ़ी में डालकर हल्के हाथों मिला ले और बीच-बीच में हिलाते हुए, मध्यम आँच पर 1 से 2 मिनट तक पका लें।

  7. 7

    कढ़ी पकौड़ी तैयार है। इसे चावल या फुलकों के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Supriya Agnihotri Shukla
पर
I love cooking n want learn more n more recipiessssFor my recipes my youtube channel supriya's recipe
और पढ़ें

Similar Recipes