मावा टमाटर बर्फी

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#बुक पोस्ट 28

मावा टमाटर बर्फी

#बुक पोस्ट 28

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
3 मेंबर्स
  1. 6-7गावरानी देसी लाल टमाटर
  2. 1 छोटी कटोरी /स्वादनुसारचीनी
  3. 1 छोटी कटोरी मावा
  4. 1-1/2 छोटी कटोरी नारियल बुरादा (खिस)
  5. 1 छोटी चम्मचदेसी घी
  6. 5-6इलायची पिसी हुई
  7. थोड़े से पिस्ता बादाम कतरन

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    टमाटर को पीसकर प्यूरी बना ले और छान लीजिये फिर नॉनस्टिक कड़ाही मे डालकर गैस पर गाढ़ा करने रखे मीडियम आंच पर चम्मच से एक सा चलाते हुए गाढ़ा सा होने दे

  2. 2

    जब प्यूरी गाढ़ी सी हो जाये तब उसमे घी डाले और एक सा चम्मच से चलाते हुए घी कड़ाही छोड़े तक करें फिर मावा और चीनी डाले और मिलाये

  3. 3

    और धीमी आंच करके अच्छी तरह चम्मच से चलाते हुए चीनी मेल्ट होये तक करें फिर नारियल बुरादा मिलाये और मिश्रण कड़ाही छोड़े तक करें इलायची मिलाये और गैस बंद कर दे

  4. 4

    बर्फी बनने की ट्रे मे बटर पेपर रखे उसपर बादाम पिस्ता के कतरन डाले और उसपर बर्फी का मिश्रण फैलाये अच्छे से चारो तरफ से एकसा चिकना सा करते हुए

  5. 5

    ठंडा होने पर 25-30 मिनट बाद उनको चाकू से बर्फी के आकर मे काट ले और वैसे ही सेट होने रखे 1-1/2 से 2 घंटे के लिए

  6. 6

    1-1/2 से 2 घंटे बाद उनको एक बार और चाकू से धीरे से अलग अलग सा करें और पलट कर बटर पेपर निकाल लीजिये बर्फी के पीस को अलग अलग कर ले

  7. 7

    सर्व करें फ्रेश टमाटर मावा बर्फी या तो डिब्बे मे डालकर फ्रीज मे रखकर 3-4 दिन तक भी खा सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes