शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
1 ब्रेड लोफ
  1. 250ग्राम गेहूं का आटा
  2. 4ग्राम सूखी यीस्ट
  3. 1/2छोटी चम्मच नमक
  4. 1छोटी चम्मच चीनी
  5. 2बड़ी चम्मच मिक्स बीज(अलसी, सनफ्लावर, कद्दू के बीज)

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री मिक्स कर लें. अब पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूँथ लेंगे. आटा जैसे फोटो में है वैसा ही होना चाहिए!

  2. 2

    अब आटे को लगभग 10 मिनिट तक मसलकर चिकना और लोचदार कर लेगे और तेल लगे बाउल में 2 घंटे के लिए ढ़क देगे ताकि खमीर उठ जाए और आटा दुगुना हों जायेगा I अब ब्रेड आटा को दुबारा 2 मिनिट मसलकर एकसार कर लेगे और ब्रेड टीन में रख लें और अब उसमे थोड़ा पानी लगाकर अच्छे से बीज चिपका दीजिए I 10 - 15 मिनिट ढक कर रखे I

  3. 3

    अब इस टीन को पहले से गरम ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 30 से 35 मिनट बेक करेगे.बेक होने के बाद 10 मिनिट ढक कर रख देगे इस से ब्रेड सॉफ्ट बनती है.अब ब्रेड के पीस कर ले. ब्रेड तैयार हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

Similar Recipes