शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 11/4 कप- मैदा
  2. 1/4 कप- बेसन
  3. 11/2 टेबलस्पून- सूजी (बारीक)
  4. 1 कप- पीसी चीनी
  5. 1/2 टीस्पून- इलायची पाउडर
  6. 1 कप- घी
  7. 11/4 टीस्पून- बेकिंग पाउडर
  8. आवश्यकता अनुसार खरबूजा गिरी /बादाम - सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    घी और चीनी को लाइट व क्रीमी होने तक एक साथ बीट करें |

  2. 2

    एक बाउल मे मैदा, बेसन, सूजी व बेकिंग पाउडर को छान लें और इलायची पाउडर मिक्स करें |

  3. 3

    अब घी वाले मिश्रण मे सूखी सामग्री डालकर हल्के हाथ से आटा जैसा डौ लगा लें |

  4. 4

    छोटी छोटी लोई बनाकर बादाम /खरबूजा गिरी से सजाये |

  5. 5

    प्रीहीटेड ओवन मे 160°C पर 15 मिनट बेक करें |

  6. 6

    वायर रैक पर ठंडा करें और एयरटाइट डिब्बे मे स्टोर करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vijayata Goel
Vijayata Goel @vijayata27
पर
To be happy eat good !To eat good cook good !🙂 HAPPY COOKING 🙂
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes