रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोटैपिओका
  2. 1 चम्मचहल्दी
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 8-10लहसुन की कलिया
  5. 10-15करी पत्ता
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचसरसों तडका के लिए
  9. 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल या जो हम रोज़ाना बरतते है
  10. 1बड़ी सुखी लाल मिर्च
  11. 1/2 कपघिसा हुआ नारियल
  12. मछली के लिए:
  13. 400 ग्रामबड़ी मछली
  14. 1 बड़ा चम्मचलहसुन पीसे हुई
  15. 1/2 चम्मचअदरक पिसा हुआ
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 बड़ा चम्मचया स्वाद से फिश मसाला
  18. 4 कपतेल तलने के लिए
  19. दही चटनी-
  20. 1/2 कपदही
  21. 1हरि मिर्च
  22. 2केरल का छोटा पयाज
  23. ,5-7करी पत्ता
  24. 1/4 चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टैपिओका को छिलका उतार कर पतले पीस काट ले! और,2-3 बार पानी से धोएं और काफी पानी उबाल लें टैपिओका पानी में डूबना चाहिए! अब नरम होने तक उबले! अब मिक्सि में नारियल नामक जीरा करी पत्ता हरि मिर्च सब दाल कर दरदरा पीस ले!

  2. 2

    अब टैपिओका का पानी छान ले! अब गैस पर फिर रखे और बीच में जगह बनाकर उस मेंपिस मसाला डाल दे और कवर करके धीमी आंच पर 1 मिंट पकाये और नीचे उतारे और मथ से दबा कर दरदरा मिक्स करके अब दूसरी तरफ तेल गरम कर राई करी पत्ता और सुखी लाल मिर्च का तड़का लगाए!

  3. 3

    मछली को ऊपर दिए मसाले में लगा कर 1 घंटे जरूर रखे फिर तेल में तले! और दही में पयाज अदरक हरि मिर्च करी पत्ता मिक्सि में पीस कर डाले के साथ में थोड़ा सा नमक भी ! गरम गरम परोसें दही और मछली के साथ!कानंद ले! यह केरल की बहुत ही प्रसिद्ध खाना है!

  4. 4

    अगर कम तेल में बनानी हो तोह मछली को तवे पर फ्राई करे ऐसे थोड़े तेल में भी तवा पेर भी बना सकते है! मेरा अनुभव यही है कि सहलौ फ्राई से ज्यादा मज़ेदार फिश बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

कमैंट्स

Similar Recipes