शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 530 ग्रामबैगन
  2. 12सुखी कश्मीरी लाल मिर्च
  3. 1 कपवाइन विनेगर /पाम ट्री विनेगर
  4. 10लहसून की कालिया
  5. 12करी पत्ती
  6. 210 ग्रामगुड़
  7. 1/4 टी स्पूनहल्दी का पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनजीरा
  9. तेल आवश्यकता अनुसार
  10. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बैगन को छोटे छोटे टुकड़ों मे काट ले उसमे 2 टेबल स्पून नमक डाले, कवर करके 4 घंटे के लिए रख दे ताकि बैगन मे जितना पानी है वो निकल जाए

  2. 2

    4 घंटे बाद बैगन को अच्छे से निचोड़ ले ताकि सारा पानी निकल जाय

  3. 3

    एक कड़ाई मे तेल गरम करे उसमे निचोड़े हुए बैगन डाल कर तले, जब बैगन सुनहरे हो जाए उसके टिशू पेपर पर निकल ले

  4. 4

    एक मिक्सर का जार ले उसमे सुखी खाड़ी लाल मिर्च, 10 लहसुन की कालिया और और जीरा डाले 1 कप विनेगर डाले एक महीन पेस्ट बना ले

  5. 5

    एक कड़ाई मे 4 टेबल स्पून तेल गरम करे उसमे करी पत्ता, और लहसून की कालिया डाले, उसमे लाल मिर्च का पेस्ट डाले, 2 मिनिट तक पकाए पकाए

  6. 6

    अब इसमे गुड़ डाले, गुड़ की चासनी बनने तक पकाए फिर इसमे तले हुए बैगन डाले

  7. 7

    नमक डाले फिर धीमी आँच पर 2 मिनिट के लिए पकाए

  8. 8

    गैस बंद कर दे, अचार को ठंडा होने दे, फिर किसी जार मे बंद करके रख दे. चावल या रोटी या पराठे के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_19603036
पर

कमैंट्स

Similar Recipes