मटर पनीर और गार्लिक नान

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456

मटर पनीर और गार्लिक नान

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 300 ग्राममटर
  3. 4प्याज
  4. 7-8 लहसुन की कली
  5. 1टूकड़ा अदरक का
  6. 4टमाटर
  7. नमक सवाद अनुसार
  8. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मच हलदी
  10. 1 चम्मच कशमीरी मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  12. 2 चम्मच कसुरी मेथी
  13. 1 चम्मच घनिया पाउडर
  14. 4-5 घी या मखखन
  15. 7-8 काजू
  16. नान के लिए
  17. 4 कटोरी मेंदा
  18. 1.1/2 चम्मचनमक
  19. 1/2 कटोरी दही
  20. 1/2 चम्मचचममच शककर
  21. 1.1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  22. 3 चम्मचघी
  23. 8-10 लहसुन की कली
  24. 1गडड़ी हरा घनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटटर को उबाले

  2. 2

    3 पियाज को काट ले। कडडाई में घी डाले पियाज डाले लेहसून ओर काजू डाले अदरक को काट कर डाले ओर भूंजे अब टमाटर डाले ओर हलका सा नमक डाले ओर पकाऐ ओर ठंडा होने दे। मिकसी में डाल कर पेस्ट बना ले।

  3. 3

    कडडाई में घी डाले ओर जीरा डाले 1 पियाज को बारिक बारिक काट कर डाले ओर भूंजे अब हलदी पाउडर डाले घनिया पाउडर डाले लाल मिर्च पाउडर डाले ओर कश्मीरी मिर्च पाउडर डाले ओर भूंजे अब जो पेस्ट तैयार किया हे वो डाले ओर भूंजे जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे अब मटटर ओर पनीर डाले ओर पकाऐ। अब कसूरी मेंथी डाले ओर पकने दे ओर घनिया पतता डाले।।

  4. 4

    ऐक कटोरे मे मेंदा ले दही डाले नमक डाले ओर थोड़ा सा तेल डाले ओर बेकिंग सोडा डाले शककर डाले ओर हलके हाथ से नरम आटा लगा ले ओर 3_4 घंटे के लिए रख दे फिर अपने हाथ में घी लगा के आटे को उलट पलट करे अब लोई ले ओर ओबल सेप में बेले ओर लहसुन ओर हरा घनिया बारिक काट कर डाले ओर बेले ओर दूसरी तरफ पानी का हाथ लगा ले ओर तवे पर डाले ओर घीमी आंच पर सेके ओर फिर तवा उलटा कर के गेस पर सेके ओर मखखन या घी लगा कर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

कमैंट्स

Similar Recipes