मिक्स सब्जियों का आचार

Princi Soni
Princi Soni @cook_17584473
Lucknow

#चटक
ये आचार घर में बहुत ही कम समय में बन जाता है और लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं , ये आचार हेल्दी सब्जियों के साथ बनाया जाता है।

मिक्स सब्जियों का आचार

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#चटक
ये आचार घर में बहुत ही कम समय में बन जाता है और लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं , ये आचार हेल्दी सब्जियों के साथ बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 2गाजर कटे हुए
  2. 1 कपहरेमटर के दाने
  3. 1 कपगोभी कटे हुए
  4. 15हरी मिर्च बीच से चीरा लगी हुई
  5. 2 चम्मचलहसुन बीच से कटा हुआ
  6. 2 चम्मचअदरक कटे हुए लम्बाई मे
  7. मसाला
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचकलौंजी
  10. 1 चम्मचहल्दी
  11. 2 चम्मचकुटा हुआ लाल मिर्च
  12. 2 चम्मचसौफ
  13. 2 चम्मचपीली सरसो या राई
  14. 1 चम्मचहींग
  15. 3 चम्मचघिसा हुआ गुड
  16. 1 बड़ा कप गन्ने का सिरका या सफेद सिरका
  17. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में २ चम्मच तेल डाल कर गरम करें

  2. 2

    तेल गरम होने पर १ चम्मच हींग डालें, फिर हरी मिर्च डालकर १ मिनट के लिए भूनें

  3. 3

    मिर्च भुन जाने के बाद हल्दी डालकर सारे सब्जियों के साथ मिक्स कर लें, सब्जियों के बाद सारे मसालों के साथ १चम्मच नमक डालकर मिक्स कर देंं

  4. 4

    ढककर १० से १२ मिनट तक पकाएं जब तक सब्जियां आधी पक जाए

  5. 5

    सब्जियों के पकने के बाद गुड डालकर मिक्स कर लें, और अलग बर्तन में ठण्डा होने के लिए खाली कर लें

  6. 6

    सब्जियो के ठण्डा होने के बाद १ कप सिरका मिक्स करें और साथ में २ चम्मच नमक और डाले

  7. 7

    मिक्स सब्जियों का सिरका वाला अचार तैयार है, इसे स्टोर कर के रखे और घर में बने हुए आचार का आनंद लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Princi Soni
Princi Soni @cook_17584473
पर
Lucknow
instagram- @home_cook__
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes