लाल मिर्च का आचार(lal Mirch ka achar recipe in Hindi)

Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051

#विंटर
#बुक
पोस्ट2
#onerecipeonetree
लाल मिर्च का आचार (बडी,मोटी लाल मिर्च का चटपटा तीखा आचार)
आज मैंने सर्दी के मौसम में आने वाली मोटी लाल मिरची से बहुत ही लाजवाब और सवादिसट आचार तैयार किया हैं इसे सर्दी मे बनाया जाता हैं..और इसे4,6महीने आराम से इस्तेमाल करके और बना कर रख कर खा सकते हैं..

लाल मिर्च का आचार(lal Mirch ka achar recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#विंटर
#बुक
पोस्ट2
#onerecipeonetree
लाल मिर्च का आचार (बडी,मोटी लाल मिर्च का चटपटा तीखा आचार)
आज मैंने सर्दी के मौसम में आने वाली मोटी लाल मिरची से बहुत ही लाजवाब और सवादिसट आचार तैयार किया हैं इसे सर्दी मे बनाया जाता हैं..और इसे4,6महीने आराम से इस्तेमाल करके और बना कर रख कर खा सकते हैं..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10मोटी लाल मिरची
  2. बीच के मसाले को लिए_
  3. 4 बडे चम्मच सौफ हरी
  4. 4 बडे चम्मच जीरा
  5. 2 बडे चममच मेथी दाना
  6. 2 बडे चम्मच अजवायन
  7. 1 बडा चम्मच काली मिर्च
  8. 3 बडे चम्मच नमक
  9. 1 कप सरसो का तेल
  10. 4 बडे चम्मच पीली सरसो
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचकाला नमक
  13. 2नींबू का रस
  14. 1 छोटा चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लाल मिरची को धोकर अछे से सुखा लें फिर इसके बीच में चीरा लगा ले ओर अंदर के सारे बीज निकाल कर अलग एक बाउल में रखते जाए और इस बीजो के लंबे रेशो को बारीक काट ले अब मिरची के अंदर भरने के लिए मसाला तैयार करे एक बडा बाउल ले उसे अपने पास रखे फिर एक पैन गरम करे इसमें सौफ,जीरा,मेथी,दाना,अजवायन और काली मिर्च को हलका सुखा भूने1मिनट लौ आच पर, पर ध्यान रहे कि मसाले जले नहीं....👇

  2. 2

    अब मसाले को पास रखे बडे बाउल में डालते जाए ओर थोड़ा ठंडा करे फिर इसमें पीली सरसो को मिक्सर में दरदरा सा पीस कर डाले साथ में डाले नमक,हल्दी पाउडर,काला नमक,हींग और नींबू का रस ओर अछे से सभी को मिक्स कर ले और जो मिरची के बीज बारीक काट कर रखा था उसे भी इस मसाले में डाल कर मिला ले दोबारा....अब सरसो के तेल को एक कढ़ाई में डाल कर धुआँधार गरम करे यह बहुत जरूरी हैं और ठंडा कर ले अब मसाला मिरचो में भरे अछे से....

  3. 3

    अब हर मसाले से भरी हुई मिरची को एक_एक करके तेल में डीबो कर कोट करे तेल से ओर काच के झार में डालते जाए फिर इसके बाद बाकी बचा सारे तेल को मिरचो के ऊपर डाल दे और अछे से बर्तन हिला दे आप से2दिन धूप में भी रख सबसे इससे आचार ओर भी अच्छा बनेगा अब 2,4दिनो में आचार तैयार हैं इसे अपनी पसंद से किसी भी चीज के साथ सर्व करे!

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
पर

कमैंट्स

Similar Recipes