हॉट चाइनीस मैगी (Hot chinese maggi recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट।
2 सर्विंग
  1. 2 पैकेटमैगी आटा नूडल्स (सिंगल केक वाले)
  2. मैगी बॉयल करने के लिए-
  3. 4 कपपानी
  4. 1 + 1 चम्मच तेल
  5. चाइनीस मैगी बनाने के लिए--
  6. 1छोटी शिमला मिर्च (पतली लंबी कटी हुई)
  7. 1छोटी गाज़र (पतली लंबी कटी हुई)
  8. 1/2 कपपत्ता गोभी (पतली कटी हुई)
  9. 1प्याज़
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल
  11. 3-4लहसुन की कलियां (बारीक कटी हुई)।
  12. 1 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  13. 1 चम्मचसिरका
  14. 1 चम्मचरेड चिल्ली सॉस
  15. 1 चम्मचग्रीन चिल्ली सॉस
  16. 1 चम्मचमैगी मसाला
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  19. आवश्यकता अनुसार कटा हुआ हरा प्याज़

कुकिंग निर्देश

10 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रखें, 1 चम्मच तेल भी डालें, पानी उबलने के बाद उसमें मैग्गी डालें और 2 से 3 मिनट के लिए उबाल लें।(ज्यादा देर ना पकाएं)।

  2. 2

    अब मैग्गी को एक छलनी में निकाल लें और ऊपर से ठंडा पानी डालें इससे मैग्गी आपस में चिपकेगी नही।अब एक चम्मच तेल डालें और मैग्गी में मिक्स कर मैग्गी अलग अलग कर लें।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, तेल गरम होने के बाद लहसुन डालकर कुछ सेकण्ड्स चलायें और प्याज़ डालें, साथ में शिमला मिर्च, गाज़र और पत्ता गोभी भी डालें और तेज़ आंच पर 1 मिनट तक चलाते हुए पकाएं।

  4. 4

    अब मैग्गी नूडल्स, सोया सॉस, सिरका, रेड चिल्ली सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस,काली मिर्च पाउडर,मैग्गी मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स करते हुए 1 मिनट पका कर आँच बंद कर दे।ऊपर से थोड़ा सा कटा हुआ हरा प्याज़ डालकर मिक्स कर लें।

  5. 5

    हॉट चाइनीज मैग्गी सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes