मैगी(Maggi recipe in Hindi)

vimlesh sharan
vimlesh sharan @cook_27772209

#Priya मैगी तो हर घर में बनती है और सब इसे बहुत पसंद भी करते है. पर हम कभी कभी बहुत बोर हो जाते है एक ही स्वाद से, तो चलिए आज हम बनाते है मैगी एक अलग स्वाद और एक अलग अंदाज़ में. बनाने के लिए हम दो मैगी के पैक लेगे लेकिन मसाला सिर्फ एक पैक का इस्तेमाल करेगे. तो आइये इसे बनाते है.

मैगी(Maggi recipe in Hindi)

#Priya मैगी तो हर घर में बनती है और सब इसे बहुत पसंद भी करते है. पर हम कभी कभी बहुत बोर हो जाते है एक ही स्वाद से, तो चलिए आज हम बनाते है मैगी एक अलग स्वाद और एक अलग अंदाज़ में. बनाने के लिए हम दो मैगी के पैक लेगे लेकिन मसाला सिर्फ एक पैक का इस्तेमाल करेगे. तो आइये इसे बनाते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 minutes
2-3 सर्विंग
  1. 2 पैकमैगी नूडल्स-
  2. 1/2 छोटी स्पून अदरक –(कटी हुई या पेस्ट)
  3. 1हरी मिर्च – बारीक कटी हुई या लम्बाई में कटी हुई
  4. 2 पिंचहींग –
  5. 1/2 छोटी स्पूनचाट मसाला
  6. 1 पैकमैगी मसाला –
  7. 1/2 छोटी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. हल्दी – 1/4 छोटी स्पून
  9. 1 टी स्पूनतेल –
  10. – स्वाद के अनुसारनमक
  11. वैकल्पिक सामग्री
  12. 1 मीडियमप्याज –
  13. आवश्यकतानुसारलहसुन –
  14. 1/2 छोटी स्पूनजीरा पाउडर -
  15. – 1/2 छोटी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मचचिल्ली सॉस –

कुकिंग निर्देश

15 minutes
  1. 1

    सबसे पहले एक प्याले में पानी गरम करे और उस में चुटकी भर नमक और 1 छोटा स्पून तेल डाल दे. जब पानी उबलने लगे तब उस में दोनों मैगी नूडल्स डाले और 3-4 मिनट तक उबलने दे और फिर तुरंत छानकर ठन्डे पानी से धो ले वर्ना वो आपस में चिपक जायेगे.

  2. 2

    इस तरह मैगी को बनाने से पहले उबाल लेने से उसके ऊपर का वैक्स हट जाता है जिससे वो नुक्सान नही करता. ध्यान रहे की जिस पानी में आपने नूडल्स को उबाला है उस पानी को इस्तेमाल न करे बल्कि उसे फेक दे. ध्यान रहे नूडल्स ज्यादा न उबले.

  3. 3

    अब सारी सब्जियों को बारीक काट ले (आप इस में अपने मन की कोई भी सब्जी डाल सकते है जैसे की गोभी, मटर,बीन्स, मशरूम, पनीर). ज्यादा सब्जी डालने बचो को पत्ता भी नही चलेगा और वो बिना नखरे करे सारी सब्जिय खा लेगे.😀

  4. 4

    अब मैगी मसाले के एक पैक को काट कर थोड़े से पानी में डाल कर अच्छे से मिला ले और अलग रख दे.(आप चाहे तो दोनों पैक डाल सकते है, अगर दोनों पैक डाले तो बाकी मसाले कम कर) अब तक आपके नूडल्स हो चुके होगे, उन्हें अच्छे से ठन्डे पानी से धोकर प्लेट में निकाल कर रख दे.

  5. 5

    टिप: मैगी मसाला मिलाने के लिए.....

  6. 6

    एक पैकेट मैगी मसाला: अगर आप दो मैगी नूडल्स के लिए एक पैकेट मसाला डाल रहे है तो उतनी ही मात्रा का इस्तेमाल करे जितनी दी है. हमे इंडियन मसालों का स्वाद उस में मिलकर जो स्वाद आता है वो बहुत पसंद है इसीलिए हम ऐसे ही बनाते है और आपको भी ऐसे ही बनाने की सलाह देगे.

  7. 7

    दो पैकेट मैगी मसाला: अगर आप मसाले के दोनों पैकेट डालना चाहते है तो फिर दिए हुए मसालों की मात्रा को कम कर दे. इस में आप नमक, लाल मिर्च पाउडर और चिली सॉस ध्यान से डाले

  8. 8

    बिना मैगी मसाला: अगर आप मैगी वाला मसाला डालना नही चाहते है तो आप ऐसे ही बनाये बस दिए हुए मसालों की मात्रा बड़ा दे. अपने स्वाद के अनुसार आप मसाले डाले

  9. 9

    एक पैन ले और उस में तेल डाले. जब तेल गरम हो जाए तब उस में अदरक-लहसुन का पेस्ट डाले. हल्का सा भूने और फिर टमाटर को छोड़ कर बाकी सारी कटी हुई सब्जी डाल दे. सब्जी को 4-5 मिनट तक अच्छे से भूने और फिर निकाल कर अलग रख ले.

  10. 10

    अब पैन में कटे हुए टमाटर डाल दे. 2 मिनट भूने और फिर सूखे मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला) इस में मिला दे. नमक डाले और इसे ढक कर पकने दे जब तक की मसाले से तेल अलग न होने लगे.

  11. 11

    जब मसाला तैयार हो जाए तब इस में उबले हुए मैगी नूडल्स डाल दे. अब मैगी मसाला, काली मिर्च पाउडर और चिली सॉस डाले (आप चाहे तो थोड़ा सा टोमेटो सॉस भी डाल सकते है) और मिलाये. अब जो सब्जी हमने फ्राई करके रखी थी उसे भी इस में मिला दे. हल्का सा नमक डाले और अच्छे से मिलाये.

  12. 12

    लीजिए आपकी मसाला मैगी नूडल्स तैयार है. इसे गरमा गर्म सर्व करिये और इसका मजा लीजिए पर हमसे अपने अनुभव शेयर करना मत भूलिएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vimlesh sharan
vimlesh sharan @cook_27772209
पर

Similar Recipes