चाइनीस सैलेड(Chinese salad recipe in hindi)

Rakhi
Rakhi @Rakhi

#jpt
यह रेसिपी 30 मिनट में तैयार होती है और खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट है और बनाने में भी आसान.

चाइनीस सैलेड(Chinese salad recipe in hindi)

#jpt
यह रेसिपी 30 मिनट में तैयार होती है और खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट है और बनाने में भी आसान.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोगो
  1. 2टमाटर
  2. 1प्याज
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 20 ग्रामपत्ता गोभी
  5. 50 ग्रामहरा धनिया
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  8. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  9. 1 चम्मचटोमेटो केचप
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1/1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1नींबू का रस
  13. 20 ग्रामनूडल्स
  14. 1/1 चम्मचचीनी
  15. 4 (4 चम्मच)चावल का आटा
  16. नूडल्स फ्राई करने के लिए आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नूडल्स को उबाले और उन्हें पानी में से निकाल कर ठंडा होने रख दे.

  2. 2

    टमाटर, प्याज,शिमला मिर्च,पत्ता गोभी,हरी मिर्च,हरा धनिया सारी सब्जियों को बारीक काट लें और एक बॉल में इकट्ठा कर ले.

  3. 3

    जिस बॉल में सारी सब्जियां लिया है उसी बॉल में सब्जियों के ऊपर ग्रीन चिली सॉस, रेड चिली सॉस, केचप, नींबू के रस में चीनी मिक्स करके डाल दें काली मिर्च का पाउडर, नमक इन सारी चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कदे.

  4. 4

    जब नूडल्स का पानी सूख जाए उसके बाद उसके ऊपर चावल का आटा छिड़क दें और अच्छी तरह से चावल के आटे में मिक्स करके तेल में डीप फ्राई कर ले.

  5. 5

    एक बाउल उसमें सैलेड को सव करें और ऊपर से यह फ्राई की हुई नूडल्स डालें तो तैयार है हमारा चाइनीस सैलेड.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi
Rakhi @Rakhi
पर

Similar Recipes