पोड़ी इडली(podi idly recepie in hindi)

Subhalaxmi Samantaray
Subhalaxmi Samantaray @cook_17576378
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 10इडली (छोटे आकार की)
  2. 2बड़ी चम्मच मूंगफली
  3. 2बड़ा चम्मच चने की दाल
  4. 2-3सूखी लाल मिर्च
  5. 1बड़ा चम्मच उड़द दाल
  6. आधा छोटा चम्मच जीरा
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 2छोटा चम्मच तिल
  9. घी जरूरत के अनुसार
  10. 2छोटा चम्मच सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  11. 6-7करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोडी इडली बनाने के लिए सबसे पहले धीमी आंच में एक पैन में मूंगफली, सूखी लाल मिर्च, चना दाल, उड़द दाल, तिल, नारियल, जीरा और करी पत्ता डालकर सूखा भून लें और आंच बंद कर दें.

  2. 2

    जब सभी सामग्री ठंडी हो जाए तब इसे ब्लेंडर में नमक, इमली का गूदा और गुड़ की साथ पाउडर पीस लें. पोडी मसाला तैयार है

  3. 3

    मीडियम आंच में एक दूसरे पैन में घी गर्म करने के लिए रखें.
    - घी के गर्म होते ही पैन में इडली डालें और हल्का सा भूनकर आंच बंद कर दें.
    - इडली के ऊपर अच्छे से पोडी बुरककर अच्छे से मिक्स कर लें.
    - गर्मागर्म पोडी इडली तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Subhalaxmi Samantaray
Subhalaxmi Samantaray @cook_17576378
पर
The secret to being a good chef is to make a soulful connection with your ingredients. 
और पढ़ें

Similar Recipes