मिर्ची का सालन (Mirchi ka salan recipe in Hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul

मिर्ची का सालन (Mirchi ka salan recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3हरी मिर्च बड़ी वाली
  2. 1 टेबल्स्पूनऑइल तलने के लिए
  3. 1 बड़े चम्मचतिल
  4. 1सूखी लाल मिर्च
  5. 1 चम्मचमूंगफली
  6. 1 चम्मचसफ़ेद तिल
  7. 1 चम्मचकसा नारियल
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  9. 1 छोटा चम्मचराई
  10. 8-10कड़ी पत्ते
  11. 1प्याज़ बारीक कटा
  12. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 बड़े चम्मचइमली का पल्प
  15. 1/2 इंच गुड का टुकड़ा
  16. 1 बड़ा चमचताज़ा हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हरी मिर्च को लम्बाई में चीर करें पर ध्यान रहे कि पूरी न कट जाये। एक पैन में तेल गरम करें और मिर्च तल के किचन पेपर पर रख दें।

  2. 2

    एक स्टिक पैन में मूँगफली, तिल और नारियल को सूखाभून लें अब इससे प्लेट में ठंडा होने रख दें। ठंडा होने पर दही कि साथ पीस ले।

  3. 3

    उसी पैन में एक चमच तेल डाले और सरसों डाल चटकने दें। चुटकी भर मेथी दाना और हींग डालें। सूखी लाल मिर्च, कडी पता भी डाले अब कटा प्याज़ और अदरक लहसुन पेस्ट डाले और भून लें

  4. 4

    सब मसाले डाले और तैयार पेस्ट भी डालकर मिलाएँ और १५-२० मिनिट कढ़छी चलाते हुए पकाएँ।

  5. 5

    ग्रेवी में इमली का पानी और गुद मिलाए और ५ मिनट पकाएँ।

  6. 6

    अब पहले से तली हुई मिर्ची ग्रेवी में डाल दे और ५-७ मिनट के लिए और पकायें

  7. 7

    हरे धनिये से सजाकर पराँठे, पुलाव या बिरयानी या सादे चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

कमैंट्स

Similar Recipes