ढाबा स्टाइल आलू चने की सब्जी(aloo chane ki sabji recepie in hindi)

Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
Tejpur, Aasam

ढाबा स्टाइल आलू चने की सब्जी(aloo chane ki sabji recepie in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 सर्विंगस
  1. 1कप काले चने
  2. 3बड़े आलू
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1/2अदरक
  7. 4-5लहसुन की कालिया
  8. 1चम्मच जीरा
  9. 1/4चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 2चम्मच तेल
  12. 1चम्मच धनिया पाउडर
  13. 1चम्मच धनिया पाउडर
  14. 2चम्मच दही
  15. 1/2चम्मच गर्म मसाला
  16. नमक स्वदनुसार
  17. धनिया पत्ती।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चने को कम से कम 2 घंटे के लिए भिगो कर रख दें।
    - फिर कुकर में चने और पानी डाल कर ओर किसी दूसरे बर्तन में आलू डाल कर उसमे भी थोड़ा पानी डाल कर 4-5 सिटी आने तक पका लें।

  2. 2

    कुकर ठंडा होने पर आलू को निकाल कर छिल ले और चने को साफ 2-3 पानी से निकाल ले।
    - अब मिक्सर जार में प्याज, टमाटर, मिर्च, लहसुन और अदरक डाल कर प्यूरी बना ले।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम होने रख दे, जब तेल गरम हो जाये तो उसमे जीरा भून लें।
    - जीरा भून जाने के बाद उसमे पिसी हुई प्यूरी डाल कर 2-3 मिनिट तक पकाये।
    - जब ग्रेवी पक जाए और तेल अलग होने लगे तब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाल कर मिला ले और 1 मिनेट तक पकने दे।

  4. 4

    अब इसमें दही डाल कर लगातार चलाते हुए दही को मिला ले।
    - और इसमें उबले हुए चने ओर आलू और नमक डाल कर मिला ले और गर्म मसाला डाल दे 2 मिनेट पकने दे।

  5. 5

    गैस बंद कर दे और धनिया पत्ती डाल कर गरमा गरम ढाबा स्टाईल आलू चने की सब्जी सर्व करें।
    - इस सब्जी को रोटी, पराठा, ओर चावल के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes