आलू पालक (Aloo palak recipe in hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बंच पालक
  2. 8-10छोटे आलू
  3. 1प्याज पीसा हुआ
  4. 1 कपटमाटर पयुरी
  5. 1 चमचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 4हरी मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  10. 1 चमचधनिया पाउडर
  11. 1 चमचगरम मसाला
  12. 2 चमचताजी मलाई
  13. 2तेज पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक को साफ कर धोकर ब्लांच कर लेंगे। ठंडे पानी में डालकर निकाल कर पीस लेंगे।

  2. 2

    आलु को छिलकर नमक के पानी में कुछ देर डालकर रखेंगे, फिर इसे गरम तेल में तल लेंगे।

  3. 3

    एक कुकर में तेल डालकर तेल डालकर जीरा ओर तेज पता डालेंगे फिर प्याज का पेस्ट डालेंगे। अच्छे से भुनकर सारे मसाले डालकर टमाटर प्युरी डालकर भुनेंगे।

  4. 4

    फिर पीसी हुई पालक ओर आलु डालकर भुनेंगे तेल छुटने तक। मलाई डाल देंगे।

  5. 5

    थोड़ा सा पानी डालकर ढक्कन लगाकर दम पर पकाएंगे। आलु गल जाएंगे। तैयार आलु पालक का चपाती या चावल के साथ आनंद ले। धन्यवाद 🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

कमैंट्स

Similar Recipes