बादाम पिस्ता मिल्क विथ फीणी (Badam pista milk with finni recipe in hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#grand
#bye
#post-2
सर्दियों में सूखे मेवे का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है बादाम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन ,मिनरल्स और फाइबर्स पाए जाते हैं जो केलोस्ट्रोल कम करने में मदद करता है।
राजस्थान में दूध फीणी बहुत प्रचलित है

बादाम पिस्ता मिल्क विथ फीणी (Badam pista milk with finni recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#grand
#bye
#post-2
सर्दियों में सूखे मेवे का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है बादाम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन ,मिनरल्स और फाइबर्स पाए जाते हैं जो केलोस्ट्रोल कम करने में मदद करता है।
राजस्थान में दूध फीणी बहुत प्रचलित है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 लीटरफुल फैट दूध
  2. 1 बडा चम्मच बादाम
  3. 1 बड़ा चम्मचपिस्ते
  4. 1 चुटकीकेसर के रेशे
  5. 2 टेबल स्पूनचीनी
  6. 1इलाइची का पाउडर
  7. 4फिरनी

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले थोड़े से गर्म पानी में बादाम और पिस्ते को 10 मिनट भिगो दें अब उनके छिलके उतार ले अब इसे चाकू की सहायता से से बारीक बारीक चुरा कर लें

  2. 2

    अब एक पतीले में दूध में केसर मिलाकर उबाल लें

  3. 3

    जब दूध उबल कर थोड़ा कम हो जाए तब उसमें बादाम और पिस्ते का चूरा मिला दे

  4. 4

    जब तीन चार बार उबाल आ जाए तब इसमें चीनी मिलाएं इलायची पाउडर मिला दे।

  5. 5

    हमारा दूध तैयार है तैयार गर्म दूध को फीणी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes