फ्रूट कस्टर्ड(fruit custard recipe in hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

#5
#दूध🥛
#फ्रूटकस्टर्ड
फ्रूट कस्टर्ड एक ऐसा डिजर्ट है जिससे बनाना बहुत ही आसान है और ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है।इसमें बहुत सारे फल होते हैं जिस कारण ये बच्चो को बहुत ही पसंद आता है।

फ्रूट कस्टर्ड(fruit custard recipe in hindi)

#5
#दूध🥛
#फ्रूटकस्टर्ड
फ्रूट कस्टर्ड एक ऐसा डिजर्ट है जिससे बनाना बहुत ही आसान है और ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है।इसमें बहुत सारे फल होते हैं जिस कारण ये बच्चो को बहुत ही पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
5-6 लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 5-6 tbspकस्टर्ड पाउडर
  3. 5-6tbspशक्कर/स्वादानुसार
  4. फल जैसे कि केला,अनार,अंगूर,चीकू, सेब आदि
  5. 3केले,1अनार छिला हुआ, 2सेब,2चीकू,1आम,थोड़े से काले और हरे अंगूर

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में कस्टर्ड पाउडर ले और उसमें 1/2 कप ठंडा दूध डाल कर पतला घोल बना लें।

  2. 2

    अब एक मोटे तले के पतीले में दूध गरम करने रखें।और इसे लगातार हिलाते रहें।जब दूध में उबाल आ जाएं तब इसमें थोड़ा थोड़ा करके कस्टर्ड का घोल डाले और लगातार हिलाते हुए पकाएं।ध्यान रखें कि कस्टर्ड में गुठलियां ना बने ।इसे 5-7 मिनट और पकाएं।

  3. 3

    अब इसमें शक्कर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और 5 मिनट और पकाएं।अब इस तैयार कस्टर्ड को ठंडा कर के 2 घंटे के लिए फ्रिज में रखे दे। अपनी पसंद के फल छोटे टुकड़ों में काट लें और ठंडे किए हुए कस्टर्ड में मिक्स कर लें और इस चिल्ड ही सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes