बेसन वाली भरवा हरी मिर्च

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

जब खाने के साथ तीखा खाने का मन हो तो बनाये ये तीखी और मसालेदार बेसन की भरवां हरी मिर्च | जिसे बेसन और भारतीय मसालों को मिलाकर हरी मिर्ची के अंदर भरकर पकाया जाता है | यह बेसन से भरी भरवां मिर्च बहुत ही आसान और झटपट बननेवाली रेसिपी है, जो खाने का मजा दोगुना कर देती है |

#Grand
#Rang
#Post_5

बेसन वाली भरवा हरी मिर्च

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

जब खाने के साथ तीखा खाने का मन हो तो बनाये ये तीखी और मसालेदार बेसन की भरवां हरी मिर्च | जिसे बेसन और भारतीय मसालों को मिलाकर हरी मिर्ची के अंदर भरकर पकाया जाता है | यह बेसन से भरी भरवां मिर्च बहुत ही आसान और झटपट बननेवाली रेसिपी है, जो खाने का मजा दोगुना कर देती है |

#Grand
#Rang
#Post_5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 10हरी मोटी वाली मिर्च
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 4 बड़े चम्मचतेल
  4. 2 पिंचहींग
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 कपछाछ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिर्ची को धोकर डंठल तोड़कर मिर्च
    को लम्बाई में एक साइड से लम्बाई में इस तरह
    काट लेंगें कि दूसरी ओर 0 रहे।

  2. 2

    अब एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गरम
    करके हींग, जीरा डाल तड़का लगायेंगे।

  3. 3

    अब हल्दी पाउडर और बेसन डाल कर धीमी गैस
    पर हल्का ब्राउन होने तक भून लेंगें।

  4. 4

    गैस बन्द करके एक प्लेट में निकाल लेंगे।

  5. 5

    अब मसाले में अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर,
    गरम मसाला और नमक मिलायेंगें।

  6. 6

    अब बेसन में 2- 4 चम्मच छाछ डालकर
    मिलायेंगे। एकदम गीला भी नहीं करना है केवल
    मिर्ची में भरने जैसा रहे।

  7. 7

    मिर्च में भरने के लिये मसाला तैयार है।

  8. 8

    अब कटी हुई मिर्ची में मसाले को दबाकर भर
    लेंगें

  9. 9

    इसी तरह सारी मिर्च भरकर तैयार कर लेंगें।

  10. 10

    अब पैन में बचा हुआ तेल डाल कर गरम करके
    मसाले से भरी मिर्ची को डालकर एक दो चम्मच
    छाछ हर मिर्ची पर डाल देंगे इससे मिर्ची अंदर से
    सूखी नहीं रहेगी।

  11. 11

    अब ढककर 2-3 मिनिट धीमी गैस पर पकायेंगे।

  12. 12

    अब ढक्कन खोलकर मिर्च को चिमटे की सहायता
    से पलट देंगें।

  13. 13

    अब वापस ढककर मिर्ची को भूरी होने तक
    पकायेंगे।

  14. 14

    बेसन की भरवा मिर्च तैयार हैं।

  15. 15

    अब आप गरम गरम खाने के साथ तीखी
    मसालेदार मिर्च खाइये और सभी को खिलाइये।

  16. 16

    बेसन की भरवां मिर्च को एक हफ्ते तक फ्रिज में रख कर खाई जा सकती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes