सत्तू भरी मिर्च (sattu bhri mirch recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

#Ga4
#week13
#chili
आज मैंने सत्तू भरी मिर्च बनाई है। यह खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होती है।यह बिल्कुल भी तीखी नही होती है। जो कम तीखा खाते हैं उनको यह बहुत पसंद आएगी ।

सत्तू भरी मिर्च (sattu bhri mirch recipe in hindi)

#Ga4
#week13
#chili
आज मैंने सत्तू भरी मिर्च बनाई है। यह खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होती है।यह बिल्कुल भी तीखी नही होती है। जो कम तीखा खाते हैं उनको यह बहुत पसंद आएगी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
8 सर्विंग
  1. 250 ग्राममोटी हरी मिर्च
  2. 1/2 कपसत्तू
  3. 1 छोटी चम्मचमोटी सौंफ भुनी पिसी
  4. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मचकलौंजी
  7. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मचराई
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार सरसो तेल
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मिर्च को अच्छी तरह पानी से धो कर सूती कपड़े से पोछ लेंगे। फिर ऊपर की डंडी हटा कर बीच से कट कर लेंगे।

  2. 2

    अब एक प्लेट में सत्तू डालेंगे। उसमे नमक,लाल मिर्च,अजवाइन, सौंफ, कलौंजी,अमचूर पाउडर, 2 छोटीचम्मचसरसो तेल डालकर सबको मिक्स करेंगे। फिर 2 छोटीचम्मचपानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    अब कटी मिर्च में बने मसाले को अच्छी तरह भर लेंगे।

  4. 4

    गैस पर कड़ाही रखेंगे।1 बड़ीचम्मचसरसो तेल डालेंगे। तेल गरम होने पर राई,हींग डालेंगे। फिर भरी मिर्च डालेंगे। साथ मे नमक और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    ढक कर 5 मिनट पका लेंगे। फिर पलट कर 5 मिनट ओर पका कर गैस बंद कर लेंगे।

  6. 6

    आपकी स्वादिस्ट सत्तू भरी मिर्च तैयार है। एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes