गुजिया (Gujia recipe in hindi)

Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
Moradabad- UP
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 800 ग्राममैदा
  2. 500 ग्रामखोया
  3. 400 ग्रामबूरा
  4. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  5. 1/2 कटोरीदूध
  6. 8-10बादाम बारीक कटा हुआ
  7. 8-10काजू बारीक कटी हुई
  8. 15-20किशमिश
  9. आवश्यकता अनुसारनारियल कद्दूकस किया हुआ
  10. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  11. 5-6अखरोट गिरी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खोए को भुन कर रख ले।और ठंडा कर ले।

  2. 2

    अब एक पैन में पानी गरम करे।और दूध भी गरम करे।

  3. 3

    मैदा को छानकर उसमें एक कटोरी तेल मिलाए।और दूध डालकर अच्छे से मल लेे।थोड़ा सा पानी भी मिला लेे ।

  4. 4

    मैदे को ढक कर रख दे ।

  5. 5

    अब खोया ठंडा होने पर मसाला तैयार करते है। इसमें बूरा, इलायची पाउडर, बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट सब अच्छे से मिला लेंगे। ड्राई फूट्स बारीक कटेंगे।

  6. 6

    अब मली हुई मैदा की छोटी छोटी लोई बनायेगे । रोल बनाकर लोई काट लेंगे।

  7. 7

    इसकी छोटी सी पूरी बेलेंगे।

  8. 8

    इसमें मसाला रखेंगे बिल्कुल बीच में।

  9. 9

    एक कटोरी में मैदा और पानी का घोल तैयार करेंगे और इस पूरी के किनारों पर लगाकर बन्द कर देंगे।

  10. 10

    इसको गुजिया मशीन में रखकर दबा कर कटिंग कर लेंगे।

  11. 11

    सारी गुजिया बनाकर ढक कर रखेंगे

  12. 12

    कढ़ाई में तेल गरम करके २ से ३ गुजिया तल लेंगे।

  13. 13

    सुनहरी करके तल ले । गरमा गरम या ठंडी सर्व करे । कुछ दिनों तक स्टोर की जा सकती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

कमैंट्स

Similar Recipes