गोंदकतीरा कस्टर्ड (gond katira custard recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#mys
#d
#custered
आज हम गोदकतीरा कस्टर्ड बना रहे है में फर्स्ट टाइम बनाया जो की बहुत ही बड़ी बना है

गोंदकतीरा कस्टर्ड (gond katira custard recipe in Hindi)

#mys
#d
#custered
आज हम गोदकतीरा कस्टर्ड बना रहे है में फर्स्ट टाइम बनाया जो की बहुत ही बड़ी बना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपगोंदकतीरा
  2. 2 कपमिल्क
  3. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  4. 2 चम्मचचीनी
  5. 2 चम्मचरूह अफजा
  6. 6,7बादाम
  7. 4,5पिस्ता
  8. 1 चुटकी हरा रंग
  9. आवश्यकतानुसारटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गोंदकततीरा कस्टर्ड बनाने के लिए गोंदकतीरा को 1 घंटा पहले बाउल में डाले और पानी मिला कर भिगो कर रख दे अब हम मिल्क को पैन में डालकर उबाल लेगे और हल्की आंच पर पकाएगे 1/2 कप मिल्क में कस्टर्ड पाउडर मिक्स कर दे और अच्छे से स्पून से फेट ले और पकने वाले मिल्क में मिला दे आवश्कता अनुसार चीनी भी मिला दे

  2. 2

    कटीi बादाम पिस्ता डाले कस्टर्ड जब थिक हो जाए तो गैस का फ्लेम बंद कर दे और कस्टर्ड को 2बाउल मे बराबर मात्रा मे डाले गोदकतीरा को एक बाउल में डाले थोड़ा मिल्क मिलाए और ग्रीन फूड कलर मिलाए और स्पून से अच्छे से मिक्स कर दे

  3. 3

    अब हम गोंडकतीरा को कस्टर्ड के उपर स्पून से गार्निश कर टूटी फ्रूटी,बादाम पिस्ता से गार्निश कर फ्रीज में ठंडा कर सर्व करेगे

  4. 4

    अब जब थोड़ा सा कस्टर्ड ठंडा ही जाए तो गोंदकतीरा,कस्टर्ड को स्पून से अच्छे से मिक्स कर उपर से रूह अफजा मिला कर फ्रीज में ठंडा कर सर्व करे

  5. 5

    आप इसे दोनो तरह से खा सकते है स्वादिष्ट लगेगा बहुत ही आसान और लाजवाब गोंदकतीरा कस्टर्ड का मिक्स फ्लेवर्ड जरूर ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

कमैंट्स (13)

Similar Recipes