वेज चीज़ ब्रेड़ (Veg cheese bread recipe in hindi)

Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
kota
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 5ब्रेड स्लाईस
  2. 1गाजर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 1/2 कपमटर
  7. 1/2 कपस्वीट कार्न
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 1/2 चम्मच ओरिगैनो
  11. 3 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  12. 1 चम्मच टोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सब सब्जियों को बारीक़ से काट लेंगे।

  2. 2

    पेन मे तेल डाल कर मटर ओर कॉर्न को भून लेंगे।

  3. 3

    उसके बाद गाजर,प्याज,शिमला मिर्च ओर काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर देगें।

  4. 4

    नमक ओर ओरेगीनो डाल कर टमाटर भी मिला देंगे।

  5. 5

    पिज़्ज़ा सॉस ओर केचअप भी मिला देंगे। स्टफींग तैयार है ।

  6. 6

    ब्रेड को किसी गोल कटोरी से काट लेंगे उन पर पिज़्ज़ा सॉस लगा देंगे ओर ब्रेड के नीचे बटर लगा देंगे।इन सब ब्रेड को गर्म तवे पर रख देंगे।

  7. 7

    स्टफिंग ब्रेड पर फेला देंगे उपर से चीज़ डाल देंगे। ढक कर चीज़ मेल्ट होने तक पका लेंगे।

  8. 8

    बहुत ही स्वादिष्ट वेज चीज़ ब्रेड़ बने हें टमेटो सॉस के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
पर
kota
cooking is my life
और पढ़ें

Similar Recipes