भिंडी की सब्जी (Bhindi ki sabzi recipe in hindi)

Sudha Tiwari
Sudha Tiwari @cook_21026330
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 2प्याज
  3. 4-5लहसुन की कली
  4. 1 चम्मचमिर्चा
  5. 1 चम्मचबेसन
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर -
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भिंडी को अच्छे से पहले धो ले साफ कपड़े से पूछ ले।प्याज लहसुन मिर्चा को काट ले।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डाले कटी लहसुन मिर्चाऔरकटे हुए प्याज डालें हल्का गुलाबी होने पर कटी हुई भिंडी डाल दे।

  3. 3

    भिंडी को तेज आंच परपकाए भिंडी को ढक कर न पकाए भिंडी में आधा चम्मच हल्दी गरम मसाला नमक स्वाद अनुसार एक चम्मच बेसन पक जाए तो एक चम्मच अमचूर पाउडर डाल दें।भिंडी तैयार है इसे सर्व करें।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Tiwari
Sudha Tiwari @cook_21026330
पर

Similar Recipes