भिंडी की सब्जी(BHINDI KI SABZI RECIPE IN HINDI)

Neha Tyagi
Neha Tyagi @cook_27646852
Muzaffarnagar

#gr

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोभिंडी
  2. 2टमाटर
  3. 5प्याज
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचमिर्च
  6. स्वादानुसारबारीक कटी हरी मिर्च
  7. 1 चम्मच गरम मसाला
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  10. 1 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचसौंफ धनिया का पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम भिंडी को धोकर एक प्लेट में रख लेंगे फिर उनको गोल सेफ में काट लेंगे अब हम एक कढ़ाई में तेल लेंगे तेल में बारीक कटी हुई प्याज़ लंबी शेप में उनको हल्का ब्राउन कर लेंगे ब्राउन होने पर हम टमाटर डालकर

  2. 2

    अब हम इस में डालेंगे नमक बारीक कटी हरी मिर्च और हल्दी सौंफ धनिया का पाउडर और मिर्च इन सब को डाल कर चलाएंगे अब हम इतने डालेंगे भिंडी भिंडी डालकर हम इसको अच्छे से चला देंगे अब हम इसको गैस पर रख देंगे 15 मिनट के लिए

  3. 3

    अब हमारी भिंडी की सब्जी बन कर तैयार है अब आप इसमें डाले गरम मसाला अमचूर पाउडर डालकर 2 मिनट गैस पर रखें अब हमारी भिंडी सब्जी बनकर तैयार है अब आप रोटी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Tyagi
Neha Tyagi @cook_27646852
पर
Muzaffarnagar

कमैंट्स (6)

Similar Recipes