भिंडी की सब्जी (bhindi ki sabzi recipe in hindi)

Prabha Goyal
Prabha Goyal @Prabha10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामभिंडी
  2. 1/2 चम्मचसाबूत जीरा
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/4 चम्मचअमचूर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धोकर करीब आधे घंटे के लिए पूरी तरह से सूखा लें।

  2. 2

    भिंडी के नक्कू निकले ले और स्माल पीसमे कट कर ले।

  3. 3

    एक कढ़ाई लें और तेल गरम करें और जीरा डालें जब जीरा भुन जाए तो कटी हुई भिंडी डालें।

  4. 4

    भिन्डी को तेज आंच पर 2 मिनिट तक पकाएं फिर नमक और हल्दीडालकर आंच धीमी कर दें और ढक्कन को मत ढको।

  5. 5

    जब भिन्डी नरम हो जाए और उसके लेह खतम तोह में बचा हुआ सूखा मसाला डालें।

  6. 6

    भिन्डी में सारा मसाला मिला दीजिये और जब भिन्डी तेल छोड़ कर नरम हो जाये तब यह बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prabha Goyal
Prabha Goyal @Prabha10
पर

Similar Recipes