व्रत की टिक्की चटपटी मजेदार

 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
Ghaziabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट के लिए
5 आदमियों के लि
  1. 500 ग्रामआलू
  2. 100 ग्रामशिगाडे का आटा
  3. 1मूली कदुकस की हुई
  4. 1/2 इंचअदरक का टूकड़ा कदुकस किया हुआ
  5. 1 कपदही
  6. 4,5बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  7. 1/2 कटोरी मीठी चटनी
  8. 1/2 कटोरी हरी चटनी
  9. 1/2 कटोरी कटा हुआ हरा धनिया
  10. 1 चम्मचनमक
  11. 1 चम्मचचाट मसाला
  12. 1 चम्मचधनियां पाउडर
  13. 1 चम्मचआमचुर पाउडर
  14. 1 कटोरी देशी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट के लिए
  1. 1

    आलुओं को उबाल कर छिल कर कद्दूकस कर लें। अदरक,मूली को भी कदुकस कर लें।

  2. 2

    अब एक बरतन में आलू,अदरक,हरी मिर्च,धनिया,शिंगाड़े का आटा सब कुछ अच्छे से मिक्स करे।

  3. 3

    और गुध लें ।गैस चालू करे।उस पर तवा रखें।टिक्की की शेप बनाकर तवे पर सेके।

  4. 4

    थोड़ा घी लगाकर दोनो और से कुरकुरी सेके। लिजिये टिक्की तैयार हैं।

  5. 5

    अब एक प्लेट में टिक्की रखे उस पर मूली डाले।अब मीठी चटनी डाले।

  6. 6

    अच्छे से दही डाले।अब हरी चटनी डाले। और नमक और चाट मसाला डाले।

  7. 7

    लिजिये तैयार हैं टिक्की चाट खाईये और खिलाईये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
पर
Ghaziabad

कमैंट्स

Similar Recipes