ब्रोकली दही बड़े (Broccoli Dahi Bade recipe in hindi)

Urvashi Belani
Urvashi Belani @urvashi_belani
Mandsaur (M.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 1/2 कपउरद दाल
  2. 1हरी मिर्च
  3. 250 ग्रामब्रोकली
  4. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  5. स्वादानुसार नमक
  6. जरुरतअनुसारतलने के लिए तेल
  7. मसाला बनाने के लिए:
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. 3 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचपुदीना पावडर
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 2 चम्मचचाट मसाला
  14. 1 चम्मचकाला नमक
  15. स्वादानुसार नमक
  16. सर्व करने के लिए:
  17. 2 कपफेटा हुआ दही (नमक और चीनी डाले)
  18. स्वादानुसार इमली की चटनी
  19. स्वादानुसार हरी चटनी
  20. स्वादानुसार अनारदाना

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल धोकर को 4 से 5 घण्टे तक गलाकर रखे।

  2. 2

    अब सारा पानी निकालकर हरी मिर्च डालकर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना ले।

  3. 3

    ब्रोकली को बडे टुकड़ो में काटकर गर्म पानी मे 10 मिनिट रखे। अब पानी में से निकालकर बारिक चोप कर ले।

  4. 4

    अब उरद दाल मिक्सचर में ब्रोकली, जीरा पाउडर और नमक डालकर 5 से 7 मिनिट तक फेट ले

  5. 5

    इस मिक्सचर से गर्म तेल में बड़े डाले और मीडियम आँच पर गोल्डन होने तक डीप फ्राई करें।

  6. 6

    इस बड़े को कुनकुने पानी मे 10 मिनिट रखे, अब पानी से निकलकर फिर से दूसरे कुनकुने पानी मे डाले।

  7. 7

    अब बड़ो को पानी मे से दबाकर निकाले ओर प्लेट में रखकर ऊपर दही, चटनी, अनार ओर मसाला डालकर सर्व करें।

  8. 8

    मसाला बनाने के लिए अजवाइन ओर जीरा को तवे पर सिम आँच पर 2 से 3 मिनिट तक सेक लो।अब गैस बंद करके सारे मसाले डालकर मिक्स करके 1 मिनिट भुने। अब इसे बेलन की सहायता से दरदरा पीस ले और उपयोग में ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urvashi Belani
Urvashi Belani @urvashi_belani
पर
Mandsaur (M.P)
cooking is my passion...
और पढ़ें

कमैंट्स (6)

Jasmin Motta _ #BeingMotta
Jasmin Motta _ #BeingMotta @cook_12567865
nice , Healthy innovative recipe shared 👌👌
How is the taste of vada( with broccoli)??
(एडिटेड)

Similar Recipes