रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर टिक्का विथ ग्रेवी

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339

#Goldenapron3#week12#curd, tomato

रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर टिक्का विथ ग्रेवी

#Goldenapron3#week12#curd, tomato

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 min
5-6 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर बड़े टुकड़ों में काटे हुए
  2. 1बड़ी प्यास बड़े टुकड़ों में कटे हुए
  3. 2शिमला मिर्ची बड़े टुकड़ों में कटे हुए
  4. मैरीनेशन के लिए-
  5. 1 कपदही फैंटा हुआ
  6. 1 टी स्पूनहल्दी
  7. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  8. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  9. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  10. 1 टीस्पूननमक
  11. 2 टेबल स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1 टेबल स्पूनकस्तूरी मेथी
  13. 2 टेबल स्पूनसरसों का तेल
  14. 1 टेबलस्पून किचन किंग मसाला
  15. ग्रेवी के लिए-
  16. 2 टेबलस्पूनघी
  17. 2 टेबलस्पूनतेल
  18. 1 टीस्पूनजीरा
  19. 1 कटा प्याज
  20. 2 टेबल स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  21. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  23. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  24. 1/2 टीस्पूनजीरा पाउडर
  25. 1/2 टीस्पूननमक
  26. 4टमाटर का प्यूरी
  27. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  28. 1 टीस्पूनकस्तूरी मेथी
  29. स्वाद अनुसारनमक
  30. थोड़ा कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

40 min
  1. 1

    सभी सामग्रियों को तैयार रखें. एक बड़ी बाउल में दही ले.सारे मसाले आप दो टेबलस्पून सरसों का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें.

  2. 2

    अब सारी सब्जियां जैसे पनीर, शिमला मिर्च और प्याज के टुकड़ों को दही मे डालें और अच्छे से मिक्स करें. अभी से आधे घंटे तक मैरीनेट होने रखें.

  3. 3

    अब एक कढ़ाई ले और इसे गैस में मध्यम आंच पर रखें. इसमें 4 टेबलस्पून तेल डालें. तेल गर्म होने पर उसमें एक टीस्पून जीरा डालें. जब जीरा करकेराने लगे तब इसमें बारीक कटा प्याज डालें.

  4. 4

    प्याज को थोड़ा भूनने के बाद इसमें 2 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और अच्छे से मिक्स करें. प्यास जब पक जाए तब इसमें सारे मसाले जैसे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें.

  5. 5

    अब एक दूसरा कढ़ाई में 1 टेबलस्पून घी ले और इसे गैस में मध्यम आंच पर रखें. जब घी पिघले तब इसमें मैरिनेटेड पनीर का मिक्सचर डालें. अच्छे थे मिक्स करके 5 मिनट तक फ्राय होने दे.

  6. 6

    अब पहले कढ़ाई में प्याज फ्राई होने के बाद इसमें चार टमाटर का पेस्ट, आधा टीस्पून गरम मसाला और थोड़ा कसूरी मेथी डालें और अच्छे से मिक्स करें.

  7. 7

    जब टमाटर से तेल निकलना शुरू हो जाए तब इतने फ्राई किया हुआ पनीर का मिक्चर डालें. अच्छे से मिक्स करके ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालें और गैस बंद करें.

  8. 8

    अब इसे एक सर्विंग बॉल में रोटी, नान या चावल के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes