चना मसाला, पूरी, आटे का हलवा (Chana masala, puri, aate ka halwa recipe in hindi)

Ritu Chaudhary
Ritu Chaudhary @cook_21295416

चना मसाला, पूरी, आटे का हलवा (Chana masala, puri, aate ka halwa recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
चार
  1. चना मसाला के लिए:-
  2. 2 कपकाला चना
  3. 2टमाटर
  4. 1 छोटी चम्मचकद्दूकस किया हुआ अदरक
  5. 3हरी मिर्च बारीख कटी
  6. 1/2 छोटी चम्मचदालचीनी पाउडर
  7. 6काली मिर्च बारीक कुटी
  8. 4इलायची
  9. 4 चम्मचदही
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 4 बड़े चम्मचतेल
  12. पूरी के लिए:-
  13. 4 कपआटा
  14. 2 चम्मचतेल
  15. आवश्यकता अनुसारपानी
  16. आवश्यकता अनुसारपूरी तलने के लिए तेल
  17. आटा हलवा के लिए:-
  18. 2 कपआटा
  19. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  20. 4-5 बड़े चम्मचघी
  21. 1 कपचीनी
  22. आवश्यकता अनुसारपानी
  23. 2 चम्मचसूखा नारियल (किसा हुआ)

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चना मसाला के लिए चना भिगो कर उबाल लें

  2. 2

    कड़ाही में तेल डालकर गरम करें,इलायची और दालचीनी डालकर भूनें

  3. 3

    फिर कद्दूकस किया हुआ अदरक, टमाटर, और हरी मिर्च डालकर पकायें

  4. 4

    नमक स्वादानुसार डालकर मिक्स करें और भूनें, काली मिर्च पाउडर, दालचीनी पाउडर डालें

  5. 5

    दही डालें और पानी जरूरत के अनुसार डालकर ढककर पकायें

  6. 6

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब चने डालकर मिक्स करें, थोड़ा देर ढककर और पकायें जरूरत हो तो पानी डालकर पकायें

  7. 7

    जब ग्रेवी थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तब गैस बंद कर दें, सरविंग बाउल में निकालें, चना मसाला तैयार

  8. 8

    अब पूरी बनाने के लिए सभी सामग्री मिला कर पूरी का आटा तैयार करें

  9. 9

    अब पूरियां तल लें और सरविंग प्लेट में निकाल लें

  10. 10

    आटा हलवा बनाने के लिए कड़ाही में घी डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए अच्छे तरह से भूनें

  11. 11

    तब तक भूनें, जब तक आटा डार्क ब्राउन न हो जाए

  12. 12

    भूनने पर जब आटे से सुगंध आने लगे तब पानी डालकर चलायें

  13. 13

    अब चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें, थोड़ा घी डालकर मिक्स करें और भूनें

  14. 14

    हलवा गाढ़ा होने तक पकायें, सरविंग डिश में निकालें और किसा हुआ नारियल से गारनिश करें

  15. 15

    तैयार की गई सभी पकवान को डिज़ाइनर प्लेट में निकालें और परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chaudhary
Ritu Chaudhary @cook_21295416
पर

कमैंट्स

Similar Recipes