शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 100 ग्रामडार्क चॉकलेट
  2. 100 ग्राम व्हाईट चॉकलेट
  3. 7-8बादाम
  4. 7-8किशमिश

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम डार्क चॉकलेट और वाइट चॉकलेट को काट छोटे टुकड़ो में काट लेंगे या कद्दूकस की मदद से कद्दूकस कर लेंगे

  2. 2

    अब इसे एक मईक्रोवेव बाउल में डालेंगे और इसे पहले 30 सेकंड के लिए मईक्रोवेव करेंगे और निकाल कर मिक्स करेंगे l उसके बाद 1 मिनट के दोबारा मईक्रोवेव करेंगे l

  3. 3

    अब इसे चॉकलेट मोल्ड में डाल देंगे l स्पून की मदद से पहले थोड़ा चॉकलेट डालेंगे उसके बाद बादाम उसके ऊपर दोबारा चॉकलेट डालेंगे l इसी तरह कुछ मोल्ड में किशमिश डालेंगे और कुछ प्लेन रखेंगे l अब इसे टैप कर देंगे अब इसे फ्रिजर में 10 मिनट के लिए रख देंगे l

  4. 4

    अब इसे बाहर निकालेंगे l और मोल्ड को पीछे से प्रेस करके आराम से निकाल लेंगे और एक प्लेट में निकाल लेंगे इसके ऊपर चीनी डस्ट करेंगे हमारी चॉकलेट तैयार हैं l खाइये खिलाइये और एन्जॉय करिये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes