चावल मटर की टिक्की (Chawal Matar ki tikki recipe in Hindi)

Asha Shah
Asha Shah @ashashah
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
4 सर्विंग
  1. 1 1/2 कटोरी बचे हुए चावल
  2. 1प्याज बारीक कटा
  3. 1/2केप्सीकम बारीक कटा
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 टुकड़ा अदरक कुटा हुआ
  6. 1/2 कटोरी मटर
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1/4 चम्मचजीरा
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  13. 2 चम्मचहरा धनिया कटा
  14. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    प्याज, केप्सीकम को काट लें, अदरक मीचँ को कुट ले।मटर को धोलें।तेल कडाई मे गरम करें।उसमें जीरा डालकर भुने।फीर प्याज डालकर भुने।फीर गेस बंद करके ठंडा होने दे।

  2. 2

    मटर को मीक्षी मे पीस लें।प्याज भुनने पर केप्सीकम,हरी मटर,हरीमीचँ अदरख डालकर अचछे से भुने।

  3. 3

    बाउल मे चावल डाले,उसमे सारे मसाले डाले साथ मे हरा धनिया डाले।फीर ठंडा कीया मीक्षण डाले।

  4. 4

    हाथ से अच्छे से मसलले ओर सारी चीज़े को मीलाकर उसके बोल बनाकर टीक्की का आकार दे।

  5. 5

    पेन या तवे पर तेल रखकर टीक्की को सेकने रखें।तेल को दोनों तरफ पलटते हुए शेकले।गरमागरम टीक्की तैयार है।

  6. 6

    तैयार टीक्की को सोस चटनी के साथ सवँ करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Shah
Asha Shah @ashashah
पर

कमैंट्स

Similar Recipes