पाव भाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

Jyoti Ghuge
Jyoti Ghuge @cook_19626299
Germany
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
2 सर्विंग
  1. 1प्याज (बारिक कटा हुआ)
  2. 1टमाटर
  3. 2आलू (उबले हुए)
  4. 1/2 कपगोभी के टुकड़े
  5. 1 कपगाजर (कटा हुआ)
  6. 1/2 कपहरे मटर
  7. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 1 कपशिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  9. 1 बड़ी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचपाव भाजी मसाला
  11. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसारपानी
  14. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  15. 2 बडे चम्मच मक्खन

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्ज़िया अच्छेसे पानी से धोले।

  2. 2

    अभी कुकर ले उसमे आलू,गाजर, गोभी के टुकड़े,पाव भाजी मसाला,नमक और पानी डालकर उसे2 सिट्टी लगाकर अच्छेसे उबाल लें।

  3. 3

    अभी एक पैन ले,उसमे मक्खन डाले और मक्खन गरम होते ही उसमे जीरा डालें और उसे तड़कने दे।

  4. 4

    अभी कटा हुआ प्याज,अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और प्याज़ सुनेहरा होने तक भून लें।फिर इसमें कटी हुई शिमला मिर्च और हरे मटर डाले और उन्हें अच्छेसे पकने दे।

  5. 5

    इसी समय थोडी कसूरी मेथी डाल दे।अभी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, पाव भाजी मसाला, नमक डालें और सब अच्छेसे मिलाले।

  6. 6

    अभी इसमे उबली हुई सब्ज़िया डाले और उन्हें अच्छेसे मैश कर ले।आवश्यकतानुसार पानी डाले।सभी सब्ज़िया अच्छेसे मैश करले ताकि सब्ज़ी में कोई लम्प ना लगे।सब्ज़ी एकदम सॉफ्ट होने तक अच्छेसे पका लें।

  7. 7

    पाव भाजी तैयार है। गरमागरम पाव के साथ परोसिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Ghuge
Jyoti Ghuge @cook_19626299
पर
Germany

कमैंट्स

Similar Recipes