पाव भाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

Monika Sharma#HomeChef
Monika Sharma#HomeChef @cook_13963214

पाव भाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6उबले आलू
  2. 1 कटोरी उबली हरि मटर
  3. 2गाजर बारीक कटी हुई
  4. 1 छोटाफूलगोभी बारीक कटा हुआ
  5. 4टमाटर बारीक कटे हुए
  6. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 2प्याज बारीक कटे हुए
  8. 4-5लहसुन की कलियां छिली हुई
  9. 1 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  10. 5-6लॉन्ग
  11. 1/2 चम्मच मेथी दाना
  12. 2 बड़े चम्मचपाव भाजी मसाला
  13. 1 बड़ी चम्मचकसूरी मेथी
  14. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  15. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  16. 2 बड़े चम्मचरिफाइन तेल
  17. 100 ग्राममक्खन
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारपानी
  20. आवश्यकतानुसारपाव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सब्जियों को दिए गए नाप के अनुसार धोकर बारीक काट लीजिए और आलू को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए। लॉन्ग मेथी दाना कसूरी मेथी इन को हल्का भून लीजिए और दो चम्मच पाव भाजी मसाले के साथ बारीक पीस लीजिए।

  2. 2

    अब एक बड़ी कढ़ाई में दो चम्मच तेल और एक चम्मच मक्खन डालकर गर्म करें उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट बनाकर डालें उसके बाद प्याज डालें और हल्का भुने फिर ऐसा हुआ पाव भाजी मसाला डालकर भूनें उसके बाद टमाटर और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह भून लीजिए। इतना कि टमाटर अच्छे से पक जाएं।

  3. 3

    अब पके हुए मसाले में सारी सब्जियों को डालकर मसाले में अच्छे से मिक्स कर लें फिर 5 मिनट के लिए ढककर पकाएं। जब सब्जियां अच्छे से पक जाए तो उसको कलचुरी की सहायता से अच्छे से मसाले में मसल लीजिए इतना कि वह सब्जी दिखे नहीं छोटे-छोटे दानों में परिवर्तित हो जाए।

  4. 4

    जब सब्जियां अच्छे से पक जाएं और मसालों में पूरी तरह मिल जाए तब उसमें आलू डालकर अच्छे से मसलते हुए मिलाएं और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह भूले इसके ऊपर थोड़ा सा और मक्खन और और थोड़ा सा और नमक मिलाएं स्वाद के अनुसार ज्यादा नहीं और इसको अच्छी तरह इतना पकाए की सारी सब्जियां आपस में मिल जाए और इसके ऊपर एक चम्मच पाव भाजी मसाला डालकर मिलाएं।

  5. 5

    ताऊ को दो टुकड़ों में बांट लें एक तवे पर मक्खन लगाकर और पाव भाजी मसाला छड़ के फिर पाव को दोनों तरफ अच्छी तरह से के गरमा गरम पाव भाजी तैयार है इसे खाएं और सब को खिलाएं और इसके स्वाद का आनंद लीजिए धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Sharma#HomeChef
Monika Sharma#HomeChef @cook_13963214
पर

कमैंट्स

Similar Recipes