भाजी पाव (Bhaji pav recipe in hindi)

Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
Jaunpur

#home #mealtime week3 Post7

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमटर
  2. 1 कपशिमला मिर्च कटा हुआ
  3. 6-7आलू उबला हुआ
  4. 1/2 किलोफूल गोभी उबली हुई
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2प्याज
  7. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 2 बड़ा चम्मचमक्खन
  9. 2-3हरी मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  12. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  13. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबली हुई आलू और गोभी को मैशर से मैश कर ले शिमलामिर्च काट लेअदरक लहसुन का पेस्ट तैयार कर लें प्याज बारीक काट ले।

  2. 2

    मटर छिल कर रख ले।अब एक कड़ाही में बटर डाल कर अदरक लहसुन का पेस्ट डाल के 1 मिनट भून लेंगे अब इसमें प्याज डाल कर सुनहरा होने तक भूने अब इसमें मटर और शिमलामिर्च व डालकर2 से 3 मिनट तक ढक के पकाये अब इसमें टमाटर डाल के गलने तक पकाये। इसमे हल्दी पाउडर और पावभाजी मसाला डाल कर पका लें

  3. 3

    जब मसाला भून जाए तो अब इसमें मैश किया हुआ आलू और गोभी मिला लेंगे इसमे लगभग एक कप पानी मिलाकर नमक डालकर 2 से 3 मिनट ढक के पका लें फिर गैस ऑफ कर दे परोसते समय तवे पर पाव में बटर लगा कर सेक ले और पाव भाजी को नींबू मिर्च प्याज के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
पर
Jaunpur

कमैंट्स

Similar Recipes