कढा़ही पनीर(Kadai Paneer recepie in hindi)

रेखा की रसोई
रेखा की रसोई @cook_22047304
Pratapgarh (Raj.)

पनीर से तरह-तरह की करी और डिश तैयार की जाती हैं, लेकिन जो स्वाद कढ़ाही पनीर में आता है, उसका मुकाबला अन्य किसी भी पनीर की डिश से नही किया जा सकता. आइए देखते हैं इसकी बेहद सरल रेसिपी.

कढा़ही पनीर(Kadai Paneer recepie in hindi)

पनीर से तरह-तरह की करी और डिश तैयार की जाती हैं, लेकिन जो स्वाद कढ़ाही पनीर में आता है, उसका मुकाबला अन्य किसी भी पनीर की डिश से नही किया जा सकता. आइए देखते हैं इसकी बेहद सरल रेसिपी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग
  1. पनीर - 100 ग्राम
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1प्याज
  4. 4टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 10-12काजू
  7. 1 टी स्पूनलहसुन (बारीक़ कटी)
  8. 1 टी स्पूनअदरक (बारीक़ कटी)
  9. आवश्यकतानुसारतेल -
  10. 2 बड़े चम्मचहरा धनियां (बारीक कटा हुआ)
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. हाफ टीस्पूनजीरा
  13. 1 पिंचहींग -
  14. आवश्यकतानुसारलाल मिर्च -
  15. आवश्यकतानुसारनमक
  16. थोडाहल्दी
  17. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  18. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाही में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर इसमें जीरा डाल कर भूनिये. जीरा भूनने के बाद इसमें 3/4 प्याज (बारीक़ कटा), लहसुन, अदरक, नमक डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिए.

  2. 2

    इसके बाद इसमें टमाटर, हरी मिर्च, काजू डाल कर पकाए. थोडा सा पानी डाल कर कुछ देर और पकाए जब तक टमाटर पूरी तरह पक जाये. उसके बाद इसे गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दे. इसकी ग्रेवी तैयार करेगे हम.

  3. 3

    मिश्रण ठंडा होने के बाद इसको मिक्सर जार में डाल कर फाइन पेस्ट बना लीजिये.

  4. 4

    अब एक कढ़ाही में 1 चमच तेल गरम होने रख दे. तेज आंच पर गरम होने दे. तेल अच्छे से गरम हो जाये फिर उसमे शिमला मिर्च और 1/4 प्याज़ के टुकड़ों को कड़ाई में डालकर हल्का सा क्रन्ची होने तक भून लीजिए. फिर उसमे पनीर के 1 इंच के चौकोर टुकडे डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक भुन ले (ध्यान दे की सामग्री जले न)

  5. 5

    अब कसूरी मेथी डाल ले. लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी, गरम मसाला डाल कर अच्छे से मिक्स कर दीजिए (नमक ग्रेवी में पहले ही डाल दिया हे).

  6. 6

    फाइन पेस्ट जो हमने बनाया ह उसको कढ़ाही में डाल कर अच्छे से मिक्स कर दीजिए. सब्जी को ढककर 4-5 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिए ताकि पनीर और शिमला मिर्च में सारे मसाले अच्छे से जज़्ब हो जाएं (जरुरत लगे तो थोडा पानी भी डाल सकते हे)

  7. 7

    सब्जी को चैक कीजिए. कढ़ाही पनीर बनकर तैयार है. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए.

    कढाही पनीर को हरा धनियां डाल कर सजाइये. स्वाद में लाज़वाब कढ़ाही पनीर को गरमागरम चपाती, पराठा, नॉन या चावल किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
रेखा की रसोई
पर
Pratapgarh (Raj.)

कमैंट्स

Similar Recipes