कडाई पनीर(kadai paneer recipe in Hindi)

Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
Bulandshahr

#chatori कढ़ाई पनीर एक भारतीय डिश है जिसे प्याज़ टमाटर व मसालों की ग्रेवी के साथ बनाया जाता है लेकिन मैंने इसमें प्याज़ और लहसुन का प्रयोग नहीं किया है

कडाई पनीर(kadai paneer recipe in Hindi)

#chatori कढ़ाई पनीर एक भारतीय डिश है जिसे प्याज़ टमाटर व मसालों की ग्रेवी के साथ बनाया जाता है लेकिन मैंने इसमें प्याज़ और लहसुन का प्रयोग नहीं किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2शिमला मिर्च लंबी कटी
  3. 7मीडियमटमाटर
  4. 4हरी मिर्च
  5. 6-7काजू
  6. 1 चम्मचऑयल
  7. चम्मचबटर
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. 2साबुत लाल मिर्च
  10. 2तेजपत्ता
  11. 4लौंग
  12. 2छोटी इलायची
  13. 1दालचीनी टुकड़ा
  14. 1 टीस्पूनअदरक कद्दूकस
  15. 1 टेबलस्पूनकश्मीरी मिर्च
  16. 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
  17. 1/2 टेबल स्पून कसूरी मेथी
  18. 3 टेबलस्पूनमलाई
  19. 1/4 कपदूध
  20. 1 टीस्पूनचीनी
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  23. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    पनीर को रैक्टेंगल शेप में मोटा काटले। दो टमाटर को छोटा छोटा काट ले।शिमला मिर्च को लंबा लंबा बारीक काट लें।5टमाटर, काजू, हरी मिर्च की पयूरी बना ले।

  2. 2

    एक चम्मच ऑयल वएक चम्मच बटर गर्म करें उसमे एक चुटकी हींग जीरा साबुत लाल मिर्च डालकर 1 सेकंड भूने। उसमें तेजपत्ता लोंगइलायची दालचीनी अदरक कद्दूकस डालकर 1 सेकंड भूने फिर उसने कटे हुए टमाटर व बारीक कटीहरी मिर्च डालकर 1 मिनट चलाये।उसमें टमाटर की प्यूरी ऐड करें और बाकी मसाले ऐड करें (गरम मसाला छोड़ कर) टमाटर भून जाने पर दो चम्मच मलाई डालकर टमाटर को भी छोड़ने तक भूने

  3. 3

    दो चम्मच मलाई डालकर चलाएं फिर उसने कटी हुई शिमला मिर्च ढककर 2 मिनट पकाएं। दूध में एक गिलास पानी मिलाकर ग्रेवी में डाल दें और उसमें नमक कसूरी मेथी वचीनी डालकर ग्रेवी को थोड़ा गाडा करें।

  4. 4

    उसमें पनीर के टुकड़े डाल दें पनीर के टुकड़े डालकर 7 मिनट ढककर पकाएं। ऊपर से हरा धनिया गरम मसाला डालकर गैस बंद करदे।

  5. 5

    कडाई पनीर को उपर से क्रीम, हरा धनिया पनीर घिसकर डालकर सर्व करें।कडाई पनीर को नान,रोटी पूरी पराठे किसी के भी साथ खा सकते हैं।

  6. 6

    नोट.. मैंने इसमें प्याज़ का प्रयोग सजावट के लिए किया हैं मलाई को मिक्सी मे चला कर क्रीम की जगह यूज किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
पर
Bulandshahr

Similar Recipes