मिक्स वेज कोफ्ता और लच्छा पराठा (Mix veg kofta aur lachha paratha recipe in hindi)

Chandrakala Shrivastava
Chandrakala Shrivastava @Chandra

मिक्स वेज कोफ्ता और लच्छा पराठा (Mix veg kofta aur lachha paratha recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
1-2 सर्विंग
  1. कोफ्ते के लिए :-
  2. 2गाजर
  3. 3आलू
  4. 1बंदगोभी
  5. 1/2 कपमटर
  6. 1 कपबारीक कटी पालक
  7. 4-5 चम्मचबेसन
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  13. सब्जी की ग्रेवी के लिए :-
  14. 1प्याज कटी हुई
  15. 1 चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट
  16. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  19. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 1टमाटर
  23. 7-8काजू
  24. 1 चम्मचजीरा
  25. आवश्यकता अनुसार तेल
  26. 1 चुटकीहींग
  27. परांठे के लिए :-
  28. 1 कटोरीगेंहूं का आटा
  29. 1/2 कटोरीमैदा
  30. स्वादानुसारनमक
  31. 1/2 चम्मचचीनी
  32. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  33. 3-4 चम्मचदही
  34. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में आटा लें और बेकिंग पाउडर, चीनी, दही, 1 चम्मच नमक मिलाएं और अच्छी तरह गूंथ लें। 30 मिनट के लिए ढंककर रखें।

  2. 2

    अब आटे की लोई बनाकर गोल बेल लें। अब बेले हुए परांठे पर तेल लगाएं और थोड़ा मैदा छिड़कें। अब इसे उलट-पलट कर गोला बनाएं और धीरे-धीरे बेल लें। अब परांठे को धीमी आँच पर सेंक लें। परांठा तैयार है।

  3. 3

    एक कढ़ाही में तेल गरम करें। इसमें हींग और जीरा डालें। अब बारीक कटी प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। 2 मिनट तक भूनें। अब इसमें सभी सूखे मसाले डालें और भूनें। काजू और टमाटर को साथ में उबाल लें और बारीक पीस लें। अब सब्जी के मसाले में काजू-टमाटर का पेस्ट मिलाएं और थोड़ा पानी मिलाकर 4-5 मिनट तक ग्रेवी को उबाल कर गाढ़ा कर लें। कोफ्ते की ग्रेवी तैयार है।

  4. 4

    पालक को छोड़कर सभी सब्जियों को उबाल लें और मैश कर लें। अब इसमें कटी हुई पालक काली मिर्च, चाट मसाला, हरा धनिया, नमक, गरम मसाला, बेसन मिलाएं और अच्छी तरह से मैश कर लें।

  5. 5

    अब इस मिश्रण के कोफ्ते बनाएं और गरम तेल में तल लें। सभी कोफ्ते गरम ग्रेवी में डाल दें।

  6. 6

    3-4 मिनट बाद परोसें। स्वादिष्ट मिक्स वेज कोफ्ता और लच्छा परांठा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandrakala Shrivastava
पर

Similar Recipes