गुलाब जामुन (Gulab Jamun Recipe in Hindi)

Anu Tiwary
Anu Tiwary @cook_22367815
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममावा या खोवा
  2. 2 कपचीनी
  3. 3 कपपानी
  4. 4 चम्मच मैदा
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग पावडर
  6. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर और केसर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गुलाब जामुन के लिए सबसे पहले चाशनी बनाना होता है, उसके लिए एक पतीले में चीनी और पानी गैस पर चढ़ा देना है और पानी में चीनी को घुलाना है, जब पानी में चीनी अच्छी तरीके से घुल जाए तो गैस बंद कर देना है चाशनी तैयार है, क्योंकि हमें ज्यादा गाढ़ी चाशनी नहीं बनानी है.

  2. 2

    उसके बाद खोवा और मैदा को मिलाकर खूब अच्छी तरह से मसले, ताकि दोनों मिलकर एकदम चिकना हो जाए.

  3. 3

    अब हम खोवा के गोले बनाएंगे और सभी गोले में इलायची दाने डाल देंगे, और अच्छी तरीके से अपने हाथों से चिकना करके सारे गोले तैयार कर लेंगे.

  4. 4

    अब हम कढ़ाई में घी डालकर गर्म करेंगे और सभी गुलाब जामुन के गोले को दोनों तरफ से मध्यम आंच पर अच्छी तरीके से तलना है और तले हुए गुलाब जामुन चाशनी में डाल देना है ताकि गुलाब जामुन के गोले अंदर तक रस पी ले. हमारा गुलाब जामुन तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anu Tiwary
Anu Tiwary @cook_22367815
पर
Delhi
i love cooking 😃😃
और पढ़ें

Similar Recipes