एगलेस डोनट्स (Eggless donuts recipe in Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 3/4 कपदूध
  3. 1/4 कपमक्खन
  4. 2 बड़े चम्मचचीनी
  5. 1 छोटा चम्मचड्राई एक्टिव यीस्ट
  6. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  7. आवश्यकता अनुसारव्हाइट चॉकलेट ब्राउन चॉकलेट और आइसिंग शुगर स‌जाने के लिए
  8. आवश्यकतानुसारतेल डोनट्स तलने के लिये
  9. आवश्यकता अनुसारशुगर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा को प्याले में छान कर ले लीजिए फिर किसी बड़े प्याले में डालिये

  2. 2

    मैदे में चीनी नमक ड्राई एक्टिव यीस्ट और मक्खन डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये

  3. 3

    अब गुनगुने दूध की सहायता से आटे को 4-5 मिनट तक मसल मसल कर चिकना गूँथ लीजिये

  4. 4

    आटे की गोल लोई बना कर मोटा बेल लीजिये अब गिलास या प्याली की सहायता से गोल गोल डोनट्स काट लीजिए

  5. 5

    कटे हुये डोनट्स के बीच में किसी बोटल के ढक्कन से दबाते हुए काटकर गोल छेद कर लीजिये

  6. 6

    इसी तरह स‌भी डोनटस को गोल-गोल तैयार कर लीजिए इसके ऊपर ब्रश से तेल लगा दीजिये

  7. 7

    डोनट्स‌ को 2 घंटे के लिए ढककर रख दीजिए जिस‌से यह फूल कर डबल जाएंगें

  8. 8

    अब तलने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये

  9. 9

    मीडियम गरम तेल में डोनट्स डाल दीजिये धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए

  10. 10

    गोल्डन ब्राउन होने पर नैपकिन पेपर बिछे प्लेट पर निकाल कर रख लीजिये

  11. 11

    सारे डोनट्स को तल कर निकाल लीजिये और गरम गरम को पाउडर चीनी में लपेट दीजिये

  12. 12

    दोनो चौकलेट को मैल्ट करने के लिये किसी बर्तन में पानी गरम कर लीजिये

  13. 13

    दूसरे बर्तन में चौकलेट के छोटे छोटे टुकड़े करके डालकर गरम पानी वाले बर्तन के ऊपर रखिये

  14. 14

    मीडियम आग पर चौकलेट को एकदम पतला होने तक मैल्ट कीजिये हर 2 मिनिट में चौकलेट को चम्मच से चलाते रहिये

  15. 15

    चौकलेट पिघलने के बाद उसे गैस से उतार कर नीचे रखें और हल्की गरम रहने पर उसमे डोनटस को डिप करिये

  16. 16

    अब ऊपर से शुगर किसटल डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes