डोनट्स(Donuts recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 2 टेबल स्पूनतेल
  3. आवश्यकता अनुसारगुनगुना दूध
  4. 2 छोटी चम्मचएक्टिव ड्राई यीस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 छोटी चम्मचचीनी
  7. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  8. 2 बड़े चम्मचचीनी पाउडर
  9. 1 कपचॉकलेट सिरप

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे को किसी बड़े प्याले में निकालिये और बीच में थोड़ी सी जगह बना लीजिये, इसमें नमक, चीनी और यीस्ट डालिये

  2. 2

    थोड़ा सा गुनगुना दूध डालिये और अच्छी तरह से मिला लीजिये

  3. 3

    फिर १ टेबल स्पून तेल डाल कर मिला लीजिये और गुनगुने दूध की सहायता से नरम आटा गूंथिये हाथ पर थोड़ा थोड़ा तेल लगाकर आटे को मसाला मसाला कर चिकना कीजिये

  4. 4

    ६-७ मिनिट तक आटे को मसलते रहिये एकदम चिकना आटा लगा कर तैयार कर लीजिये और आटे को ढककर एकगर्म जगह पर रखे

  5. 5

    २ घंटे बाद आटा फूल कर दुगना हो गया होगा अब हाथों मे तेल लगाकर थोड़ा और मसाला ले फिर आटे को २ हिसो मे बांट लिजिये

  6. 6

    एक हिसा ले और थोडा मोटा रखते हुए चपाती से थोड़ा बडा बेल लीजिए और एक ग्लास्स ले और गोल गोल पूरी जैसे काट लिजिये और एक बटल के ढकन के सहायता से उस पूरी के बिच मे एक होल बनाले एसै ही सारे डोनोट प्रस्तुत करले

  7. 7

    सारे डोनोटस् को ढककर आधे घंटे के लिए फुलने के लिये रख दीजिये और फिर कडाई मे तेलगर्म करे और डोनोटस् डालकर तल लिजीए

  8. 8

    अब कुछ डोनोटस् के उपर कुछ चीनीपाउडर छिडके और कुछ डोनोटस् चकलेट सीरप मे डुबोकर रखे या फिर अपने हिसाब से डेकोरेट करे और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes