वेज पिज़्ज़ा (veg pizza recipe in Hindi)

CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
मंदसौर
शेयर कीजिए

सामग्री

1  घंटा
2 सर्विंग
  1. 1पिज़्ज़ा बेस
  2. 2 चम्मचसोस टमाटर
  3. 2प्याज़
  4. 100 ग्राम पत्ता गोभी
  5. 2शिमला मिर्च
  6. 2अमूल की चीज़ की बट्टी
  7. आवश्यकतानुसारचिल्ली फ्लेक्स
  8. 1 चम्मच तेल
  9. 1/2 चम्मच राई
  10. 1/2 चम्मच जीरा
  11. 1 चम्मचनमक
  12. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मच चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

1  घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पहले पत्ता गोभी और शिमला मिर्ची और प्याज़ को किस ले कड़ाही में तेल रखें उसमें राई जीरा नमक डालें लाल मिर्च डालें मिक्स करें। मिक्स करके गैस से नीचे उतार ले।

  2. 2

    एक पिज़्ज़ा बेस ले उसमें टमाटर सॉस लगाएं फिर उसके बाद उस पर सब्जी का मिश्रण लगाए।

  3. 3

    फिर ऊपर से चाट मसाला चिली फ्लेक्सडालें।

  4. 4

    फिर अमूल की चीज़ को पिज़्ज़ा पर कद्दूकस करके की पूरी पिज़्ज़ा रोटी पर चीज़ ज्यादा डालें।

  5. 5

    और बाटी का ओवन में पिज़्ज़ा बनाएंगे । ओवन को 10 मिनट के लिए गर्म कर ले उसके बाद इसमें तैयार पिज़्ज़ा रखें। और इसे 10 से 15 मिनट तक पकाए।

  6. 6

    तैयार पिज़्ज़ा की पिज़्ज़ा पर सॉस लगाकर कटिंग करें।

  7. 7

    तैयार है पिज़्ज़ा घर का बना हुआ। मैंने तो मेरी मम्मी के लिए बनाया है आप भी ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

Similar Recipes